रालोद का कलक्ट्रेट में प्रदर्शन, धरना

बिजनौर : बकाया गन्ना मूल्य भुगतान दिलाने, बिजनौर, चांदपुर चीनी मिल में मरम्मत कार्य शुरु कराने,

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Jul 2018 10:26 PM (IST) Updated:Wed, 04 Jul 2018 10:26 PM (IST)
रालोद का कलक्ट्रेट में प्रदर्शन, धरना
रालोद का कलक्ट्रेट में प्रदर्शन, धरना

बिजनौर : बकाया गन्ना मूल्य भुगतान दिलाने, बिजनौर, चांदपुर चीनी मिल में मरम्मत कार्य शुरु कराने, बढ़ी बिजली दरें वापस लेने आदि किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने बुधवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर धरना दिया। बाद में पार्टी की ओर से राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया।

राष्ट्रीय लोकदल के बैनर तले अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता बुधवार को कलक्ट्रेट में एकत्र हुए, यहां उन्होंने किसानों के हकों के लिए प्रदर्शन कर धरना दिया। इस मौके पर पूर्व सांसद मुंशीराम पाल व जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसान-मजदूर विरोधी है। कहा कि बिजनौर व चांदपुर चीनी मिल प्रबंधन ने बंद की घोषणा की है। इससे किसान परेशान हो जाएगा। वक्ताओं ने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान शीघ्र करने, बढ़ी बिजली दरें तुरंत वापस लेने, बिजनौर व चांदपुर चीनी मिल में मरम्मत कार्य शुरु कराने आदि की मांग की है। प्रवीण देशवाल ने कहा कि बिजनौर और चांदपुर मिलें बंद होने से किसान व कर्मचारियों पर दोहरी मार पड़ेगी। प्रदर्शन करने वालों में मुनीदेव शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी ब्रजवीर ¨सह, हरपाल ¨सह, चंद्रपाल वाल्मीकि, महिला जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी, कुलदीप चिकारा, मुफीज आलम प्रधान, विजयपाल ¨सह, विनय कुमार, यशपाल ¨सह, राम ¨सह, पीतम ¨सह, विशाल चौधरी, सरदार बुद्ध ¨सह, शाहिद प्रधान, महेन्द्र ¨सह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी