धरने पर डटे किसान, ब्लाकाध्यक्ष की तबीयत बिगड़ी

चांदपुर (बिजनौर): कड़ाके की सर्दी भी किसानों का हौसला बुलंद है। कड़ाके की ठंड में भी ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 10:18 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 10:18 PM (IST)
धरने पर डटे किसान, ब्लाकाध्यक्ष की तबीयत बिगड़ी
धरने पर डटे किसान, ब्लाकाध्यक्ष की तबीयत बिगड़ी

चांदपुर (बिजनौर): कड़ाके की सर्दी भी किसानों का हौसला बुलंद है। कड़ाके की ठंड में भी किसानों का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। हालांकि, ठंड के चलते ब्लाक अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ गई। बिगड़े स्वास्थ्य के बावजूद भी वह किसानों के साथ धरने पर डटे रहे। किसानों का कहना है कि अब आरपार की लड़ाई होगी। मिल प्रबंधन को उनकी मांगें माननी ही होंगी।

किसानों का कहना है कि जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं होती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। न तो उनके हौंसले को सर्दी डिगा सकती है और न ही अधिकारियों की धमकी। उधर, सर्दी में किसानों संग धरने पर डटे भाकियू के ब्लाक जलीलपुर अध्यक्ष रामपाल ¨सह की तबीयत भी बिगड़ गई है। किसानों का कहना था कि यदि 11 जनवरी तक उनका भुगतान नहीं होता है तो आंदोलन उग्र हो जाएगा। जरूरत पड़ी तो किसान सड़कों पर उतरकर आरपार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो जाएंगे। किसानों ने आरोप लगाया कि तहसील में किसान ठंड से परेशान हैं लेकिन, उनके लिए अलाव की कोई व्यवस्था नहीं हो रही है। किसान स्वत ही लकड़ियों की व्यवस्था करने को मजबूर हैं। अध्यक्षता रामस्वरूप ¨सह व संचालन कल्याण ¨सह ने किया। धरने में मुखिया रामफल ¨सह, कुलदीप ¨सह, राकेश प्रधान, अशोक कुमार, जगदीश ¨सह, शीशपाल ¨सह, रामपाल ¨सह, लुधियान ¨सह, कपिल कुमार, नौबहार ¨सह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी