प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा

धामपुर (बिजनौर) : निगार वैलफेयर सोसायटी की ओर से Þअपना स्टाइल-अपना अंदाजÞ ब्राइडल, नृत्य व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कलाकारों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान फैशन शो और दुल्हन को सजाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 10:20 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 10:20 PM (IST)
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा

धामपुर (बिजनौर) : निगार वैलफेयर सोसायटी की ओर से Þअपना स्टाइल-अपना अंदाजÞ ब्राइडल, नृत्य व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कलाकारों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान फैशन शो और दुल्हन को सजाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई।

फैशन शो का एक्सीलेंट प्राइज मिताली चौहान निवासी जसपुर को मिला। जबकि अनुज्ञा महेंद्रा निवासी धामपुर ब्राइडल प्रथम चुनी गईं। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम वीरेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि आयोजकों को ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहना चाहिए। जिससे छोटे स्थानों पर छिपी प्रतिभाओं को राष्ट्र स्तर पर पहचान बनाने में सफलता मिलती है। एक विवाह मंडप में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि एसडीएम वीरेंद्र कुमार मौर्य, एसबीडी कालेज की प्राचार्य डा. पूनम चौहान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांचाल, सरदार सतवंत ¨सह सलुजा, अनीता चौहान, रजनी कालरा ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम चार भागो में हुआ, जिसकी अध्यक्षता सरदार सतवंत ¨सह सलूजा और संचालन इरशाद मंसूरी ने किया। डांस में आयान प्रथम, विशाल द्वितीय, ऋषभ तीसरे स्थान पर रहा। ड्यूट डांस में ओमकरन व विशाल, ग्रुप डांस में सैनी डांस ग्रुप व प्लो डांस एकेडमी ने प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया। गायन में अजय नजीबाबाद, एमके रहमान व अभिषेक प्रथम, द्वितीय व तीसरे स्थान पर रहे।

इसके अलावा ब्राइडल प्रतियोगिता में अनुज्ञा महेंद्र प्रथम, गुलफ्सा व दिव्या द्वितीय व तीसरे स्थान पर रहे। एक्सीलेंट मिताली चौहान निवासी जसपुर चुनी गई। रिसेप्शन मैकअप में ऋतु प्रथम व पारूल दूसरे स्थान पर रहे। बाल कलाकार वैष्णवी हरिद्वार डांस के क्षेत्र में सुपर रही। फैशन शो में बालक वर्ग में उमर सिददीक, प्रियांशु चौहान व अक्षय राजपूत, बालिका वर्ग में ब्लैसी कौर, इंतिफा व मनीषा रानी प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक मंडल में स्नेहलता रानी, जगमीत कौर, प्रीति चौहान, शिखा चौधरी, कविता रानी, शुगम जैन, अंशु दीक्षित, सुहेल डिजाइनर रहे। निगार ग्रुप की ओर से एक जरूरतमंद परिवार की कलाकार को प्रोत्साहित करने को नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ग्रुप के निदेशक आमिर निगार, शाकिर अंसारी, डा. जितेंद्र कौशिक, रितुल कुमार जाट, अर¨वद कुमार, रवि शंकर सैनी, रजनी कालरा, बीडीओ अखिलेश कुमार, नवरूप कौर, सीमा ¨सघल, गुरदीप ¨सह रोमी, जावेद रहमान शम्सी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी