दो हजार पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में रहेंगे सीएम

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर दो हजार पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। इनमें अधिकारी से लेकर चौकीदार तक हैं। कार्यक्रम स्थल समेत कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। खेतों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:58 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:58 AM (IST)
दो हजार पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में रहेंगे सीएम
दो हजार पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में रहेंगे सीएम

जेएनएन, बिजनौर। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर दो हजार पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। इनमें अधिकारी से लेकर चौकीदार तक हैं। कार्यक्रम स्थल समेत कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। खेतों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अभेद सुरक्षा की है। करीब दो हजार पुलिसकर्मी कार्यक्रम की सुरक्षा में लगाए गए है। कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए जनपद में भारी पुलिसबल तैनात रहेगा। कार्यक्रम स्थल के आसपास के गांव और खेतों में पुलिस तैनात रहेगी। ड्रोन से निगरानी की जाएगी। पांच सीओ और दो एडीशनल एसपी बाहरी जनपद से बुलाए गए हैं। रामपुर और बरेली से भी पुलिसकर्मी भेजे गए हैं। पार्किंग की व्यवस्था अलग-अलग की गई है। -यह तैनात रहेगा फोर्स

एडीशनल एसपी - 4

सीओ 10

इंस्पेक्टर: 42

दारोगा :230

महिला दारोगा: 13

हेड कांस्टेबल 15

सिपाही 950

महिला आरक्षी :160

पीएसी: छह कंपनी पीएसी

चौकीदार : 400

-------------

पैदल मार्च कर उड़ाया ड्रोन

एसपी देहात रामअर्ज के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में फोर्स ने स्वाहेड़ी, छितावर समेत आसपास के इलाके में पैदल मार्च किया। इस दौरान डेन उड़ाकर कार्यक्रम स्थल के पास निगरानी की। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आने-जाने वाले मार्गों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। खेतों में ड्रोन उड़ाया गया।

------------------------- एक करोड़ की लागत से बन रहा मुख्यमंत्री का मंच

बिजनौर: मुख्यमंत्री का मंच करीब एक करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है। मंच पर 25-30 लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी। पास में छोटा मंच बनाया गया है। इसमें पर सीएम से आने से पूर्व वक्ता भाषण देंगे। सीएम मंच के पीछे स्विस काटेज बनाया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर हैलीपैड और मंच पर बैरिकेडिग की गई है। जर्मन हैंगर की व्यवस्था की गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार जनसभा के पंडाल में लगभग दस हजार लोगों की बैठाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए मुजफ्फरनगर से टेंट मंगवाया गया है। इन्होंने कहा..

सीएम दौरे को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। उनकी सुरक्षा में दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ड्रोन से भी सभास्थल और आसपास निगरानी रखी जाएगी।

डा. धर्मवीर सिंह, एसपी

chat bot
आपका साथी