बीएसएनएल कर्मियों ने दिया एक दिवसीय धरना

बिजनौर: विभिन्न मांगों को लेकर भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मचारियों ने मंगलवार को दूरस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 09:26 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 09:26 PM (IST)
बीएसएनएल कर्मियों ने दिया एक दिवसीय धरना
बीएसएनएल कर्मियों ने दिया एक दिवसीय धरना

बिजनौर: विभिन्न मांगों को लेकर भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मचारियों ने मंगलवार को दूरसंचार महाप्रबंधक कार्यालय में एक दिवसीय धरना दिया। यूनियन एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार सुबह बीएसएनएल कर्मी दूरसंचार महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारी लंबे समय से एक जनवरी 2017 से नए वेतनमान की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन सरकार ने उनकी मांग पर कोई विचार नहीं किया। उन्होंने एक जनवरी 2017 से नया वेतनमान दिलाने, 4जी स्प्रैक्ट्रम बीएसएनएल को शीघ्र दिलाने, सेवानिवृत कर्मियों की पेंशन भी एक जनवरी 2017 से परिवर्तित करने एवं टू पीआरसी कर्मचारियों को हटाने की मांग की। कर्मचारियों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन दूरसंचार महाप्रबंधक को दिया। धरने पर बैठने वालों में बीएसएनएल इयू के जिलाध्यक्ष प्रदीप भटनागर, एनएफटीई बीएसएनल के जिलाध्यक्ष सुरेश पाल ¨सह, एसएनइयू के जिला सचिव जेपी ¨सह, एनएफटीई के जिला सचिव रामगोपाल ¨सही, अजय पाल ¨सह, मुकेश कुमार, लराम, रामलखन ¨सह, गोपाल ¨सह, नरपाल ¨सह, एमपी ¨सह, कासिफ जमील, आरपी शर्मा, दिलीप कुमार एवं चमन ¨सह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी