सीएचसी पर 85 लोगों को लगा टीका

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नहटौर ब्लाक क्षेत्र में सीएचसी सहित टीकाकरण के लिए नौ केंद्र बनाए हैं। गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. गुरुचरण सिंह ने इनमें पाडली मांडू बेगराजपुर नारायण खेड़ी कादीपुरा हकीमपुर नगला फलोदी फिरोजपुर शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 10:54 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 10:54 PM (IST)
सीएचसी पर 85 लोगों को लगा टीका
सीएचसी पर 85 लोगों को लगा टीका

जेएनएन, बिजनौर। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नहटौर ब्लाक क्षेत्र में सीएचसी सहित टीकाकरण के लिए नौ केंद्र बनाए हैं। गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. गुरुचरण सिंह ने इनमें पाडली मांडू, बेगराजपुर, नारायण खेड़ी, कादीपुरा, हकीमपुर, नगला, फलोदी, फिरोजपुर शामिल हैं। प्रत्येक केंद्र पर चार-चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक बूथ पर सौ-सौ का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। नहटौर सीएचसी पर 85 का टीकाकरण किया गया तथा 150 लोगों की सैंपलिग की गई। ग्राम सेढ़ा व मोहल्ला अफगानान में जांच के बाद दो लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। इस दौरान पूजा, पूनम, अमित श्रीवास्तव, पंकज, केपी सिंह आदि स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहे। आंगनबाड़ी केंद्र पर किया गया वैक्सीनेशन

ग्राम पंचायत अकबरपुर हरौली के आंगनवाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 45 वर्ष से अधिक के पुरुषों व महिलाओं का टीकाकरण किया। ग्राम निगरानी समिति सदस्यों ने घर-घर जाकर ग्रामीणों को टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया। जिसके चलते काफी संख्या में ग्रामीण उत्साह के साथ वैक्सीनेशन कराने पहुंचे ।हालांकि गांव के कुछ लोग कोरोना टीका लगवाने से परहेज करते दिखाई दिए। ग्राम निगरानी समिति के सदस्य ऐसे ग्रामीणों को टीकाकरण कराने के लाभ समझाने में जुट रहे हैं। ग्राम निगरानी समिति में शामिल ग्राम प्रधान जरीना खातून, हलका लेखपाल जबर सिंह, एएनएम सुषमा चौहान, संतोष देवी, अनीता देवी, बबली देवी, सविता देवी आदि ग्रामीणों को वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रोत्साहित करने में जुटे रहे। 50 बैंककर्मियों को लगाया गया टीका

पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय पर टीकाकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 50 बैंक कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। इस मौके पर मंडल प्रमुख सुधीर कुमार, जिला प्रबंधक जोगिवंद्र ग्रोवर, उपमंडल प्रमुख विजयपाल यादव आदि मौजूद रहे। इस मौके पर सभी से कोरोना वैक्सीन लगाने का अनुरोध किया गया।

वैक्सीनेशन में लोगों की मदद की

वैक्सीनेशन हेल्प डेस्क पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीकाकरण को लेकर लोगों की मदद की। सीएचसी नगीना पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान, नगर अध्यक्ष नीरज विश्नोई, नगर महामंत्री अरुण शर्मा, विशाल अग्रवाल ने मरीजों को वेपोराइजर मशीन बांटी। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष एवं वैक्सीनेशन अभियान के जिला संयोजक प्रमोद चौहान ने कहा कि कोरोना काल मे पार्टी लोगों की हर संभव मदद कर रही है।

chat bot
आपका साथी