300 मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

जागरण संवाददाता, बिजनौर: महात्मा ज्योतिबा फुले वैलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में रविवार को एजाज अली ह

By Edited By: Publish:Sun, 28 Aug 2016 09:43 PM (IST) Updated:Sun, 28 Aug 2016 09:43 PM (IST)
300 मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

जागरण संवाददाता, बिजनौर: महात्मा ज्योतिबा फुले वैलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में रविवार को एजाज अली हाल में सैनी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 300 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने एक जुट रहने, बच्चों को शिक्षित करने तथा मेधावी बच्चों के लिए एक कोष बनाने का आह्वान किया।

एजाज अली हाल में रविवार को आयोजित समारोह में मुख्यअतिथि संभल लोकसभा क्षेत्र के सांसद सतपाल सैनी ने सैनी समाज से आपसी मतभेद भुलाकर एक एकजुट रहने, बच्चों को शिक्षित करने, सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने तथा अंधविश्वास से दूर रहने एवं मेधावी बच्चों के लिए एक कोष बनाने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि आल इंडिया सैनी सेवा समाज के संरक्षक समय ¨सह ने कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने बच्चों से कठिन परिश्रम कर शिक्षा में नाम रोशन करने का आह्वान किया। इस मौके पर तीन सौ छात्र-छात्राओं, समाज सेवा के लिए विष्णु प्रधान एवं पत्रकार सुनील सैनी, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्यों को भी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सूर्यमोहन सैनी, राजू सैनी, धीरेंद्र सैनी, रेखा कुशवाहा, तितिक्षा सैनी, उपासना सैनी, संदीप सैनी, शिवकुमार सैनी, लाखन ¨सह सैनी, जय ¨सह सैनी, डा. अंकित, आदि ने विचार व्यक्त किए। अंत में कार्यक्रम के संयोजक कल्याण ¨सह सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी