ड्रेस एवं स्लोगन प्रतियोगिता में विजयी छात्र सम्मानित

हल्दौर(बिजनौर): सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब के तत्वावधान में डा. फकीरचन्द सरस्वती शिशु विद्या मन्दि

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jul 2015 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2015 10:59 PM (IST)
ड्रेस एवं स्लोगन प्रतियोगिता में विजयी छात्र सम्मानित

हल्दौर(बिजनौर): सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब के तत्वावधान में डा. फकीरचन्द सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ड्रेस एवं स्लोगन प्रतियोगिता में विजयी 76 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

कक्षा नर्सरी में निहारिका प्रथम, अंशुमान द्वितीय, गरिमा तृतीय, कक्षा शिशु में निराग चौहान प्रथम, तनु द्वितीय, नति प्रताप तृतीय, कक्षा प्रथम में यश कुमार प्रथम, साक्षी द्वितीय, ऋषि तृतीय, कक्षा द्वितीय में समीक्षा प्रथम, जीवांश द्वितीय, अंश तृतीय, कक्षा तीन में हर्षिका प्रथम, दिव्यांश द्वितीय, अलविशा तृतीय कक्षा चार में युक्तिव कुमार प्रथम, शिव कुमार द्वितीय, दीक्षा रानी तृतीय कक्षा पांच में मीनाक्षी प्रथम, अनुज द्वितीय, सुहानी तृतीय कक्षा छह में सुहानी प्रथम, ऋषभ द्वितीय, कांची तृतीय कक्षा 7 (अ) में मुनेश्वर प्रथम पवन कुमार द्वितीय, परमवीर तृतीय कक्षा 7 (ब) में प्रिंसी प्रथम, पूर्वी रस्तोगी द्वितीय, उमा राजपूत तृतीय कक्षा 8 में कनिष्का ¨सह प्रथम, प्रिया पाल द्वितीय, तुषार त्यागी तृतीय, कक्षा 9 (अ) में विशाल त्यागी प्रथम, आकाश राजपूत द्वितीय, हिमांशु तृतीय कक्षा 9 (ब) में राजन चौधरी प्रथम, आकाश द्वितीय, दीक्षा शर्मा तृतीय कक्षा 10 (अ) में आर्यन रस्तोगी प्रथम, राहुल सैनी द्वितीय, अमित कुमार तृतीय कक्षा 10 (ब) में चेतना चौहान प्रथम, पूर्वी रस्तौगी द्वितीय, हर्षिका चन्द्रा तृतीय स्थान पर रही। आचार्य वेश प्रतियोगिता में अंकित कुमार प्रथम, हिमांशु कुमार द्वितीय, कपिल कुमार तृतीय स्थान पर रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में रमन प्रथम, भारती चौहान द्वितीय, वैशाली चौहान तृतीय, उपासना व शिवानी को सांत्वना पुरस्कार दिया। निर्णायक मंडल के रूप में शालिनी रस्तोगी, शिप्रा गुप्ता, मंजू ¨सह, निशा अग्रवाल, सरिता शर्मा, सर्वेश शर्मा, विजय लक्ष्मी, मधु शर्मा उपस्थित रहीं। निर्णायक मंडल के द्वारा सभी प्रतियोगिता में विजयी 76 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य रोहिताश ¨सह ने आभार व्यक्त किया। वेश प्रतियोगिता के प्रमुख अंकित व सहायक वैशाली रहीं। वेश प्रतियोगिता में हेमराज, शीशपाल, ऋषिपाल, राजकुमार, घसीटा, सोमपाल आदि आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी