गर्मी और उमस ने छुड़ाए पसीने

चांदपुर (बिजनौर): बारिश के बाद पिछले चार दिनों से मौसम में मिजाज ठंडा होने के बजाए और गरमा गया है। ल

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 10:50 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 10:50 PM (IST)
गर्मी और उमस ने छुड़ाए पसीने

चांदपुर (बिजनौर): बारिश के बाद पिछले चार दिनों से मौसम में मिजाज ठंडा होने के बजाए और गरमा गया है। लोग उमस और गर्मी से पसीना-पसीना हो रहे हैं। दिन भर लोग कूलर व पंखे के सामने बैठने को मजबूर हैं। जून के अंतिम सप्ताह में मानसून आने के बाद भले ही झमाझम बारिश हुई हो, पर पिछले तीन दिनों से लोगों को गर्मी और उमस से बिलबिला रहे हैं। आलम यह है कि लोग घरों में पसीना-पसीना हो रहे हैं। गांव व शहरी क्षेत्र में बच्चे व युवा नहर और ट्यूबवेलों पर पानी में नहाकर गर्मी से निजात पाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। गर्मी व उमस के चलते भले ही लोग घरों में कैद हों, पर उन्हें कूलर व पंखों के सामने भी चैन नहीं चैन नहीं मिल रहा है। रविवार को मौसम में धुंध छाई रही। लोग गर्मी से बेहाल रहे। वहीं, बिजली कटौती से लोग बेहाल हो रहे हैं। दिन व रात्रि में हो रही अघोषित कटौती से लोग बिलबिलाने का मजबूर हैं।

chat bot
आपका साथी