अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

किरतपुर(बिजनौर): राज्य पोषण मिशन अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानों एवं आंगनबाड़

By Edited By: Publish:Thu, 21 May 2015 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2015 10:35 PM (IST)
अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

किरतपुर(बिजनौर): राज्य पोषण मिशन अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को टीकाकरण एवं कुपोषण रोकने संबंधी जानकारी दी गयी। बच्चों में कुपोषण के कारण और उसके निवारण के बारे में भी बताया गया।

गुरुवार दोपहर सुबह 11 बजे ब्लाक के डवाकरा हाल में आयोजित राज्य पोषण मिशन अभिमुखीकरण कार्यशाला में डीपीओ दीप्ति भार्गव ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश भर में 42 प्रतिशत बच्चे कुपोषण और 52 प्रतिशत महिलाएं खून की कमी की शिकार हैं। उन्होंने कुपोषण को प्रदेश से समाप्त करने के लिये मिशन की तरह कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने आगनबाडी कार्यकत्रीयों से ग्राम में भ्रमण के दौरान महिलाओं तथा अभिभावको को स्वास्थ्य, पोषण, व स्वच्छता की जानकारी देने से ग्रामीणों में जागरूकता बढे़गी तथा कुपोषण पर लगाम लगेगी। कार्यक्रम में सीएमओ डा राजकुमार ने बताया की नवजात शिशु को कुपोषण से बचाने के लिये शिशु को एक घन्टे के भीतर स्तनपान शुरू करा देना चाहिए। शिशु को प्रथम छ: माह तक केवल स्तनपान ही कराना चाहिये। छह माह तक के बच्चे के लिए मां का दूध ही सम्पूर्ण आहार है। शिशु को छह माह के बाद ठोस आहार दिया जाना चाहिए। कुपोषण की अवस्था में पांच वर्ष तक के बच्चों को जिला अस्पताल में बने पोषण पुर्नवास केंद्र में भर्ती कराया जा सकता है। जहां बच्चे को 15 दिन तक भर्ती किया जा सकता है। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी दीप्ति भार्गव, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा आरके शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी विनोद कुमार खत्री, सीडीपीओ जितेन्द्र सिहं राठौर एवं डीएमसी तसन्नम जहां आदि ने विचार व्यक्त किये।

chat bot
आपका साथी