नहटौर में दिनदहाड़े लाखों की लूट

नहटौर (बिजनौर) : बैटरी कारोबारियों के रुपये देने नगीना जा रहे थ्री व्हीलर (विक्रम) चालक से चार बदमाश

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 11:17 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 11:17 PM (IST)
नहटौर में दिनदहाड़े लाखों की लूट

नहटौर (बिजनौर) : बैटरी कारोबारियों के रुपये देने नगीना जा रहे थ्री व्हीलर (विक्रम) चालक से चार बदमाशों ने गुरुवार को हथियारों के बल पर दिनदहाड़े लाखों रुपये लूट लिए। लूट की सूचना से पुलिस में अफरा-तफरी मच गई। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने घंटों कांबिंग की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। एसपी, एएसपी व सीओ ने मौके का निरीक्षण किया।

जोआ (अमरोहा) निवासी मौलाना इश्तकार व हसीब कस्बे में बैटरी का कारोबार करते हैं। इसके अलावा ये दोनों वेस्टर्न यूनियन का काम भी करते हैं। मोहम्मद तौहीद पुत्र हाजी इरशाद हुसैन निवासी गांव अम्हेड़ा, डिडौली (अमरोहा) इनके पास किराए पर सामान व पैसे पहुंचाने का काम करता है। गुरुवार को तौहीद जोया से सात लाख नब्बे हजार रुपये लेकर मोहल्ला सरायमीर नगीना निवासी शादाब के यहां थ्री व्हीलर से पहुंचाने जा रहा था। जैसे ही यह नूरपुर तिराहे पर पहुंचा तो यहां से उसने चार लोगों को नहटौर के लिए किराए पर बैठा लिया। इसके अलावा दो सवारी उसने गांव बलदाना व साहनपुर से बैठा ली। जैसे ही चालक थ्री व्हीलर लेकर गांव खंडसाल से कुछ आगे गांव नन्हेड़ा के पास पहुंचा तो चारों लोगों ने हथियारों के बल पर उसे चालक को कब्जे में ले लिया तथा उससे सात लाख नब्बे हजार रुपये लूट लिए।

इस पर पीड़ित ने शोर मचा दिया, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में घंटों कांबिंग की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं लग सका। एसपी सत्येंद्र सिंह, एएसपी राधेश्याम व सीओ हरेंद्र यादव ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि इसकी सूचना हसीब व इश्तकार को भी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी पूछताछ चल रही है। तहरीर आने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी