रोटहां धमाके की गूंज कालीन नगरी में भी हुई महसूस

कालीन नगरी से सटे चौरी थाना क्षेत्र के रोटहां गांव स्थित मकान में शनिवार को हुए भीषण विस्फोट की धमक कालीन नगरी भदोही में भी महसूस की गई। घटना के बाद जहां अफरा तफरी का आलम हो गया वहीं लोग मृतकों की वास्तविक संख्या व कारण जानने के लिए परेशान रहे। इस दौरान काफी संख्या में लोग घटनास्थल की ओर रवाना हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 08:10 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 08:10 PM (IST)
रोटहां धमाके की गूंज कालीन नगरी में भी हुई महसूस
रोटहां धमाके की गूंज कालीन नगरी में भी हुई महसूस

जागरण संवाददाता, भदोही : कालीन नगरी से सटे चौरी थाना क्षेत्र के रोटहां गांव स्थित मकान में शनिवार को हुए भीषण विस्फोट की धमक कालीन नगरी भदोही में भी महसूस की गई। घटना के बाद जहां अफरातफरी का आलम हो गया वहीं लोग मृतकों की वास्तविक संख्या और कारण जानने के लिए परेशान रहे। इस दौरान काफी संख्या में लोग घटनास्थल की ओर रवाना हो गए।

शनिवार को सुबह 11 बजे तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन इसके बाद जैसे ही रोटहां हादसे की सूचना मिली लोग कालीन नगरी में हड़कंप मच गया तथा लोग अपने मोबाइल पर व्यस्त हो गए। घटना में कितने लोगों की मौत हुई, घटना कैसे किन हालात में हुई इसे जानने के लिए लोग बेचैन हो उठे। कालीन नगरी के लोगों की रोटहा में रिश्तेदारी आदि होने के कारण लोग अपने रिश्तेदारों की हाल खैरियत जानने के लिए भी परेशान रहे। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर घटना के चित्र और वीडियो जारी करने का तांता लग गया। इस दौरान अपने अपने ढंग से लोग घटना के बारे में व्याख्या करते देखे गए। बहरहाल देर शाम तक रोटहां की घटना ही हर जुबान पर रही तथा जगह जगह इसे लेकर लोग चर्चा करते रहे। चोरी-छुपे चल रहे बारूदों के व्यवसाय को कुछ लोगों ने जहां प्रशासनिक उदासीनता बताया तो कुछ लोगों का मानना है कि उक्त घटना किसी गंभीर साजिश का परिणाम है। कुल मिलाकर घटना से कालीन नगरी के लोग भी सहम उठे हैं।

chat bot
आपका साथी