भुलाया नहीं जा सकता है आजादी की लड़ाई में नेताजी का योगदान

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा देने वा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 06:05 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 06:05 PM (IST)
भुलाया नहीं जा सकता है आजादी की लड़ाई में नेताजी का योगदान
भुलाया नहीं जा सकता है आजादी की लड़ाई में नेताजी का योगदान

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : 'तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा' का नारा देने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती अलग-अलग स्थानों पर रविवार को मनाई गई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों में आजादी की लड़ाई में नेताजी के योगदान पर चर्चा हुई तो उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया।

श्री विश्वनाथ पांडेय कान्वेंट इंटर कालेज खेदौपुर में आयोजित शहीद सम्मान गोष्ठी में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के तैल चित्र माल्यार्पण किया गया। पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडेय ने कहा कि उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उपस्थित जनों ने उनके आदर्श व सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर राहुल कनौजिया, अभिषेक पांडेय, ओमप्रकाश मिश्र, विष्णु पांडेय आदि थे।

भदोही प्रतिनिधि के अनुसार: क्षेत्र के उमरी गांव स्थित एक प्रतिष्ठान में आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक सहित अन्य संगठनों ने नेता जी की जयंती धूमधाम से मनाया। जिलाध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव, महामंत्री रामजीत यादव, उमाशंकर यादव, रामगेना देवी, विकास गौतम आदि थे। इसी तरह अखिल भारतीय किसान सभा ने फत्तूपुर स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पास जमा होकर नेता जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस मौके पर प्रेम बहादुर, इंद्रदेव पाल, ज्ञानप्रकाश, हृदयलाल, राधेश्याम आदि थे। कांग्रेसजनों ने किया नेताजी को याद

जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में रविवार को जिला कार्यालय पर कांग्रेसजनों ने महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई। जिला अध्यक्ष डाक्टर राजेंद्र कुमार दुबे राजन ने आजादी की लड़ाई में नेताजी के योगदान पर प्रकाश डाला। कहा कि देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानी में नेताजी का योगदान सदैव याद किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद्र मिश्र, राजेश्वर दुबे,हरिश्चंद्र दुबे, शशि पांडेय,अनुराग श्रीवास्तव, पिटू पांडेय, चंदन तिवारी आदि थे।

chat bot
आपका साथी