आकर्षक झाकियां देख मंत्रमुग्ध हुए लोग

नगर का ऐतिहासिक तुलसी विवाहोत्सव सोमवार की देरशाम पारंपरिक ढंग से मनाया गया। इस दौरान नगर के नुक्कड़ व चौराहों समेत दर्जनों स्थानों पर जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था वहीं सुंदर आकर्षक लाग विमान भी निकाले गए। इसके चलते रातभर समूचे नगर में भारी भीड़ की चहल-पहल रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 06:14 PM (IST)
आकर्षक झाकियां देख मंत्रमुग्ध हुए लोग
आकर्षक झाकियां देख मंत्रमुग्ध हुए लोग

जागरण संवाददाता, सुरियावां (भदोही) : स्थानीय नगर का ऐतिहासिक तुलसी विवाहोत्सव सोमवार की रात पारंपरागत ढंग से मनाया गया। इस दौरान पूरे नगर में जहां देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन चलता रहा तो निकाली गई तुलसी विवाहोत्सव की सुंदर व आकर्षक झांकियां (लाग-विमान) लोगों का मन मोहती रहीं। इसके चलते रात भर समूचे नगर में चहल-पहल बढ़ी रही।

नगर में परंपरागत तुलसी विवाहोत्सव का आयोजन किया जाता है। इसे लेकर नगर को जहां आकर्षक व व रंग-बिरंगे विद्युत झालरों से सजाया गया था तो इस दौरान निकलने वाली झांकियों को देखने के लिए देर शाम से ही नगर में भीड़ पहुंचने लगी थी। रात दस बजते-बजते पूरा नगर भीड़ से पट गया। तुलसी विवाह के उपलक्ष्य में रात्रि में विभिन्न क्लबों, समितियों की ओर से दर्जनों धार्मिक चौकियां निकाली गई। मां काली जी का गीत, शिव तांडव, राधा-कृष्ण मित्रता, महिषासुर युद्ध एवं देशप्रेम को प्रदर्शित करती झांकिया लोगों का मन मोहती रहीं। रोहित जायसवाल, दिनेश, गौरव साहू, विनोद हलवाई, सुरेश नेता, विवेक मोदनवाल आदि की अध्यक्षता में गठित समितियों की ओर से चौकियां निकाली गई। नगर में जगह-जगह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, अवधेश कुमार उमर, शेषधर गुप्ता, डा. चंद्रेश मौर्य, मदन जायसवाल, अनिल कुमार जायसवाल आदि व्यवस्था की देख-रेख में लगे रहे।

chat bot
आपका साथी