समितियों पर उमड़े किसान, डीएपी को लेकर मारामारी

ज्ञानपुर (भदोही) रबी अभियान की प्रमुख गेहूं की चल रही बोआई के बीच डीएपी को लेकर मारामारी थम नहीं रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 04:43 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 04:43 PM (IST)
समितियों पर उमड़े किसान, डीएपी को लेकर मारामारी
समितियों पर उमड़े किसान, डीएपी को लेकर मारामारी

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : रबी अभियान की प्रमुख गेहूं की चल रही बोआई के बीच डीएपी को लेकर मारामारी थम नहीं रही है। प्रशासन की ओर से पर्याप्त डीएपी उपलब्ध कराने व किसानों को तनिक भी परेशान न होने देने के दावे के बाद भी समितियों पर किसानों की भीड़ लग रही है। आलम यह है कि डीएपी आमद की भनक लगते ही किसान सुबह से ही डट जा रहे हैं। स्थिति यह रही कि रविवार को अवकाश के बाद भी समितियों को खोलकर डीएपी का वितरण कराया गया और किसानों की लंबी कतार लगी रही।

लालानगर प्रतिनिधि के अनुसार : नगर के पड़ाव स्थित क्रय विक्रय सहकारी सहकारी गोपीगंज में रविवार को सुबह से ही किसानों की कतार लगनी शुरू हो गई थी। सुबह 10 बजे तक सैकड़ों किसान पहुंच गए। हालांकि उन्हें कतार लगवाकर आधार कार्ज व पास मशीन के जरिए डीएपी का वितरण सुनिश्चित किया गया। यहां तीन व चार दिसंबर में कुल 100 टन डीएपी आवंटित की गई। जिसका वितरण किया जा रहा है।

सीतामढ़ी प्रतिनिधि के अनुसार : डीघ ब्लाक क्षेत्र के कटरा बाजार में स्थित साधन सहकारी समिति पर रविवार को डीएपी के आमद की भनक लगते ही किसानों की कतार लग गई। इससे समिति पर मारामारी की स्थिति बनी रही। हालांकि किसानों को बारी-बारी से वितरण सुनिश्चित किया जाता रहा। यहां चार दिसंबर को 30 टन डीएपी आवंटित की गई है।

-----------

मुहैया कराई जा रही पर्याप्त डीएपी

- जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने बताया कि किसानों को किसी तरह की दिक्कत न हो, समितियों पर पर्याप्त डीएपी मुहैया कराई जा रही है। दो दिनों में 700 टन डीएपी समितियों व 450 टन प्राइवेट दुकानों पर भेजी गई है। जहां से किसान बेहद आसानी के साथ हासिल कर सकते हैं। जल्द ही और डीएपी का आवंटन सुनिश्चित कराया जाएगा। किसानों को परेशान होने की जरूरत नही हैं।

----------

यहां पर भी उपलब्ध है डीएपी

- क्रय विक्रय सहकारी समिति गोपीगंज, साधन सहकारी समिति मक्खनपुर, गोपीगंज क्रय विक्रय सहकारी उप समिति रोही, साधन सहकारी समिति रजपुरा, साधन सहकारी समिति नागमलपुर, साधन सहकारी समिति उगापुर, साधन सहकारी समिति मतेथू, सूर्यभानपुर, शेरपुर, कृषि सहकारी समिति ज्ञानपुर, कटरा बाजार डीघ, सुरियावां, पिलखिनी, माधोपुर गोपपुर, रमईपुर, उदयकरनपुर, कैयरमऊ, भरतपुर, खमरिया, घोसिया, खेमईपुर, अस्ती, अमवां, वेदमनपुर व साधन सहकारी समिति जंगीगंज पर डीएपी की आपूर्ति की गई है।

chat bot
आपका साथी