बेटी के सम्मान बगैर हर बदलाव अधूरा

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर सोमवार को गिर्दबड़गांव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 09:24 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 09:24 PM (IST)
बेटी के सम्मान बगैर हर बदलाव अधूरा
बेटी के सम्मान बगैर हर बदलाव अधूरा

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर सोमवार को गिर्दबड़गांव में गोष्ठी का आयोजन हुआ। डाक्टर शंभुनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन व महिला कल्याण विभाग की ओर से डाक्टर रोली सिंह ने कहा बेटियां बदलाव की वाहक हैं। पितृसत्ता की गहरी जड़ों को उखाड़ने के लिए बेटियों को आगे आना जरूरी है।

उन्होंने बालिकाओं का आह्वान किया कि वे खूब पढ़ें और अपनी स्वेच्छा से रोजगार और जीवन साथी का चुनाव करें। साथ ही अपने माता-पिता और अभिभावकों के सम्मान व प्रतिष्ठा की रक्षा भी करें। औराई क्षेत्र के घमहापुर, इटवा, कोलाहलपुर, द्वारिकापुर, बसंतापुर व कंसापुर आदि गांव से आई बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद विवाद, प्रश्नोत्तरी, गायन वादन और खेलकूद में प्रतिभाग किया। उनकी माताओं ने भी उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें आगे पढ़ाने और बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में संस्था के संजय, अखिलेश, जयप्रकाश, ओमप्रकाश आदि ने सहयोग दिया। अध्यक्षता महासचिव राजीव कुमार सिंह व संचालन राहुल वर्मा ने किया।

chat bot
आपका साथी