नाली व चेंबर निर्माण में मिली खामियां, फटकार

नईबाजार नगर पंचायत में पिछले 6 माह में कराए गए विकास कार्यों का रविवार को एसडीएम आशीष मिश्रा ने निरीक्षण किया। इस दौरान नाला व सड़क निर्माण कार्य में कमी पाए जाने पर ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। कहा कि कमियों को दुरुस्त होने के बाद ही भुगतान किया जाए। शेष निर्माण कार्यों पर उन्होंने संतोष जताया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 07:34 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jun 2020 06:05 AM (IST)
नाली व चेंबर निर्माण में मिली खामियां, फटकार
नाली व चेंबर निर्माण में मिली खामियां, फटकार

जागरण संवाददाता, भदोही : नगर पंचायत नईबाजार में पिछले छह माह में कराए गए विकास कार्यों का रविवार को एसडीएम आशीष मिश्र ने निरीक्षण किया। नाला व सड़क निर्माण कार्य में खामियां पाए जाने पर ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। कमियों को दुरुस्त कराने के बाद ही भुगतान करने की चेतावनी दी। वैसे कई कार्यों को लेकर संतोष जताया।

छह माह के अंदर लगभग 80 लाख की लागत से 13 स्थानों पर निर्माण कार्य कराए गए हैं। भुगतान से पहले सभी निर्माण कार्यों का एसडीएम ने निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर ईंटे उखड़ी मिलीं तो नाले का चेंबर मानक के अनुरूप नहीं पाया गया। एसडीएम ने फटकार लगाते हुए तत्काल कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। चेताया कि मानक की अनदेखी किसी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के कर्मचारी संतलाल व राजस्व निरीक्षक वेदप्रकाश आदि थे।

----------

स्वास्थ्य कर्मियों ने एसडीएम को सौंपा पत्रक

सुरियावां (भदोही) : सुरियावां ब्लाक के पट्टी बेजांव गांव में दो दशक पहले बने मातृ शिशु कल्याण केंद्र की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को लेकर आशा कर्मियों ने उप जिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्र को पत्रक सौंपा। भूमि को खाली कराने की मांग की। गांव में भ्रमण कार्यक्रम के तहत पहुंचे एसडीएम को आशा कर्मी किस्मती देवी, चंदा देवी, सरिता देवी व संबंधित महिला स्वास्थ्य कर्मी ने शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि मातृ शिशु कल्याण केंद्र की स्थापना दो दशक पहले कराई गई थी। उस दौरान चहरदीवारी नहीं बनाई गई थी। इसके चलते केंद्र की भूमि पर होलिका दहन होने लगा। बाद में दुर्गा पंडाल बनाकर पूजा होने लगी। खाली जमीन को देखकर लोग ऊपली पाथना, घूर गड्ढा बनाकर भी अतिक्रमण कर लिया गया। मना करने पर धमकी दी जाती है। एसडीएम ने कार्रवाई कराते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी