एसपी दरबार पहुंचा मामला

कोइरौना थाना क्षेत्र के धनतुलसी-मवैया गांव में गत सप्ताह हैंडपंप पर पानी भरने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने और पुलिसिया कार्यप्रणाली के खिलाफ एसपी कार्यालय पहुंच पीड़ितों ने कार्रवाई की गुहार लगाई गई। पीड़ित विद्यावती ने अवगत कराया कि गत सात नवंबर की सरकारी हैंडपंप पानी भरने गई थी। हैंडपंप में समरसेबुल लगाए नंदलाल ने पानी भरने से मना कर दिया गया न मानने पर नंदलाल की पत्नी उर्मिला देवी, पुत्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 05:20 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 05:20 PM (IST)
एसपी दरबार पहुंचा मामला
एसपी दरबार पहुंचा मामला

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : कोइरौना थाना क्षेत्र के धनतुलसी, मवैया गांव में गत सप्ताह हैंडपंप पर पानी भरने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने का मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गया है। पीड़ितों ने एसपी से कार्रवाई कराने की गुहार लगाई गई। पीड़ित विद्यावती ने एसपी को सौंपे पत्रक में अवगत कराया कि सात नवंबर की सरकारी हैंडपंप पानी भरने गई थी। हैंडपंप में सबमर्सिबल पंप लगाए नंदलाल ने पानी भरने से मना कर दिया, साथ ही मारपीट भी की। आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा भी दर्ज किया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, जबकि मनबढ़ आरोपियों द्वारा फिर से मारने-पीटने की धमकी दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी