डीसी मनरेगा ने किया विकास कार्यों की समीक्षा

जागरण संवाददाता, भदोही : स्थानीय ब्लाक सभागार में बुधवार को आयुक्त मनरेगा सुनील तिवारी ने ब्लाक अधिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 08:46 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 08:46 PM (IST)
डीसी मनरेगा ने किया विकास कार्यों की समीक्षा
डीसी मनरेगा ने किया विकास कार्यों की समीक्षा

जागरण संवाददाता, भदोही : स्थानीय ब्लाक सभागार में बुधवार को आयुक्त मनरेगा सुनील तिवारी ने ब्लाक अधिकारियों, कर्मचारियों संग बैठक कर अब तक मनरेगा के तहत कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा की। इसके साथ ही जो कार्य अब तक शुरू नहीं हुए हैं उन्हें दो दिन के अंदर शुरू कराने का निर्देश दिया।

प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन के कार्यों को विशेष प्राथमिकता पर बल देते हुए कहा कि वर्ष 2018-19 के लिए जिन ग्राम सभाओं के लिए कार्य स्वीकृत किए गए हैं उन्हें हर हाल में शुरू कराया जाए। इसमें कोई लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। कहा कि तालाबों का निर्माण, ¨सचाई नालियों का निर्माण तथा तटवर्तीय खेतों के कार्य शासन की प्राथमिकता में शामिल हैं। कहा कि वर्ष 2019-20 के लिए प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन से संबंधित कार्यों का प्रस्ताव आगामी पांच दिसंबर तक हर हाल में उपलब्ध करा दिया जाए। इस मौके पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र सोनकर, बीडीओ कमलजीत ¨सह, एडीओ पंचायत राजेंद्र प्रसाद सरोज आदि थे।

chat bot
आपका साथी