Bhadohi News: सीमा विस्तार में शामिल गांवों के विद्यालयों का होगा विकास, निपुण भारत गोष्ठी का आयोजन

कर अधीक्षक तेजबहादुर यादव ने विद्यालयों को नगर पालिका द्वारा मिल रहे सहयोग कायाकल्प के 19 पैरामीटर पर कराए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नगर सीमा विस्तार के अंतर्गत जो विद्यालय नगर शामिल हुए हैं उनमें भी शीघ्र ही प्रस्ताव बनाकर काम कराया जाएगा।

By ravindra nath pandeyEdited By: Publish:Tue, 20 Sep 2022 05:13 PM (IST) Updated:Wed, 21 Sep 2022 03:41 AM (IST)
Bhadohi News: सीमा विस्तार में शामिल गांवों के विद्यालयों का होगा विकास, निपुण भारत गोष्ठी का आयोजन
नगर संसाधन केंद्र परिसर में मंगलवार को निपुण भारत गोष्ठी का आयोजन किया गया।

भदोही, जागरण संवाददाता। नगर संसाधन केंद्र परिसर में मंगलवार को निपुण भारत गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भागीदारी कर शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन व इसके लाभ पर मंथन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी भदोही चंद्रशेखर ने किया। 

नगर पालिका परिषद के कर अधीक्षक तेजबहादुर यादव ने विद्यालयों को नगर पालिका द्वारा मिल रहे सहयोग, कायाकल्प के 19 पैरामीटर पर कराए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नगर सीमा विस्तार के अंतर्गत जो विद्यालय नगर शामिल हुए हैं उनमें भी शीघ्र ही प्रस्ताव बनाकर काम कराया जाएगा। 

हर विद्यालय को प्राप्त करना है अधिगम लक्ष्य

स्टेट रिसोर्स पर्सन धीरज सिंह ने बताया कि संख्या ज्ञान को राष्ट्रीय पहल के रूप में बाल वाटिका से लेकर कक्षा तीन तक के बच्चों के भाषा एवं गणित के अधिगम लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए हैं जिन्हें 2025-26 तक हर विद्यालय को प्राप्त करना है। 

उन्होंने बताया कि विद्यालयों को प्रिंट रिच मटेरियल, गणित किट, निपुण लक्ष्य एप, पोस्टर, दीक्षा एप, टीएलएम जैसे अनेकों डिजिटल और हस्तनिर्मित सामग्री का प्रयोग करते हुए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। डीवीटी के रूप में प्रत्येक बच्चे के अभिभावक के खाते में 1200 की धनराशि शासन द्वारा भेजी गई है इसमें से 2 जोड़ी यूनिफार्म, एक जोड़ी जूता मोजा, बैग, स्वेटर, स्टेशनरी सामग्री क्रय करना है।

अन्य कार्यों पर डाला प्रकाश 

कार्यक्रम में सभासद जितेंद्र यादव जलालपुर, रचना अरविंद मौर्य मर्यादपट्टी, रमेश सरोज मामदेवपुर, गिरधारी जायसवाल कटरा बाजार, प्रिंस गुप्ता चकसैफ ने अपने-अपने वार्डों में विद्यालय में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। 

इससे पहले विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्राथमिक विद्यालय मर्यादपट्टी, कुशियरा, अयोध्यापुरी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भदोही, प्राथमिक विद्यालय भदोही के बच्चे शामिल थे। अतिथियों को स्मृति चिह्न एवं निपुण लक्ष्य तालिका भेंट की गई।

chat bot
आपका साथी