अन्य प्रांतों से आए 6893 लोगों ने कराई थर्मल स्क्रीनिग

अन्य प्रांतों से आने वाले लोगों को थर्मल स्क्रीनिग करानी जरूरी है। सोमवार को जनपद के अस्पतालों में 6

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 May 2020 05:25 PM (IST) Updated:Mon, 18 May 2020 05:25 PM (IST)
अन्य प्रांतों से आए 6893 लोगों ने कराई थर्मल स्क्रीनिग
अन्य प्रांतों से आए 6893 लोगों ने कराई थर्मल स्क्रीनिग

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : जनपद के अस्पतालों में अन्य प्रांतों से आए 6893 लोगों की थर्मल स्क्रीनिग कराई गई। जिसमें 61 लोग बुखार से पीड़ित पाए गए। जांच के दौरान किसी में भी संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए। चिकित्सकों ने बताया कि बुखार से पीड़ित लोगों को दवा देकर एहतियात बरतने की हिदायत दी गई है। सभी को घरों पर सुरक्षित क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. जी. लाल ने 850 व सीएचसी सुरियावां अधीक्षक डा. आरबी पाठक ने 1948 लोगों के स्वास्थ्य जांच करने की पुष्टि की। इसी तरह गोपीगंज अधीक्षक डा. आशुतोष पांडेय ने 490, डीघ अधीक्षक डा. गुलाब शंकर ने 800, व औराई अधीक्षक डा. अशफाक ने 900 की जांच का दावा किया। इसी तरह एमबीएस भदोही में 505 तो सीएचसी भदोही अधीक्षक वीके सिंह ने 1400 लोगों की जांच की जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी