शैक्षिक प्रबंधन व प्रशासन पर चला मंथन

ज्ञानपुर (भदोही) : दूरस्थ शिक्षा के जरिए बीटीसी प्रशिक्षण ले रहे तृतीय बैच चतुर्थ सेमेस्टर के शिक्षा

By Edited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 10:33 PM (IST)
शैक्षिक प्रबंधन व प्रशासन पर चला मंथन

ज्ञानपुर (भदोही) : दूरस्थ शिक्षा के जरिए बीटीसी प्रशिक्षण ले रहे तृतीय बैच चतुर्थ सेमेस्टर के शिक्षामित्रों का प्रशिक्षण गुरुवार को ब्लाक संसाधन केंद्र ज्ञानपुर में संपन्न हुआ। इस दौरान शैक्षिक प्रबंधन व प्रशासनिक व्यवस्था पर मंथन किया गया।

प्रशिक्षक सह समन्वयक संतोष ¨सह ने शैक्षिक प्रबंधन के अंतर्गत विद्यालय की व्यवस्था, कक्षावार व विषयवार कक्षाओं का संचालन कैसे करें आदि पर विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय के भौतिक, मानवीय व वित्तीय संसाधनों के तहत उपलब्ध सुविधाओं व उसके प्रयोग के विषय में जानकारी दी। विद्यालय प्रशासन के अंतर्गत प्रधानाध्यापक के कार्य व दायित्व, विद्यालय प्रबंध समिति की भूमिका, समुदाय की सहभागिता आदि पर भी जानकारी दी गई। इस मौके पर सह समन्वयक माजिद खां, महेंद्र ¨सह व अन्य थे।

chat bot
आपका साथी