प्रकाश पर्व पर कालीन नगरी की छटा अलौकिक

भदोही : प्रकाश पर्व दीपावली पर कालीन नगरी का नजारा अद्भुत रहा। दीपों की कतार अलौकिक छटा से मन मोह रह

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 08:15 PM (IST) Updated:Thu, 23 Oct 2014 08:15 PM (IST)
प्रकाश पर्व पर कालीन नगरी की छटा अलौकिक

भदोही : प्रकाश पर्व दीपावली पर कालीन नगरी का नजारा अद्भुत रहा। दीपों की कतार अलौकिक छटा से मन मोह रही थी तो झालरों की झिलमिलाहट देखती ही बनती थी। इस पर आतिशबाजी का दौर कालीन नगरी की सुंदरता में चार चांद लगा रहे थे। बच्चों ने खूब धमाचौकड़ी की।

मखमली गलीचों के लिए दुनियां में विख्यात कालीन नगरी डालर नगरी के रूप में भी विख्यात है। यहां की दिवाली की कहानी आसपास के जिलों में चर्चित रही है। कालीन प्रतिष्ठानों से लेकर होटल ढाबे तक जगमग रहे। दुकान सजे नजर आए तो आतिशबाजी से लगा ही नहीं कि कालीन व्यवसाय मंदी की चपेट में है। व्यापारियों के घर से लेकर गरीब की झोपड़ियां तक गजब की रोशनी फैला रहीं थीं।

जिले के कोने-कोने तक रोशनी पहुंची। हर नगर, गांव, कस्बे, गली पगडंडी से अंधकार दूर हो गया था। बाबूसराय से लेकर ऊंज सीमा बार्डर, औराई, खमरिया, घोसिया, गोपीगंज, जंगीगंज, सीतामढ़ी तक प्रकाश का नजारा रहा। उधर, सुरियावां, दुर्गागंज, मोढ़ भी किसी मामले में पीछे नहीं रहा। इसी तरह से चौरी, नईबाजार का हाल रहा। भदोही का आलम ही अलग था। अपनी चमक व रोशनी से लोगों के दिल तक में रच बस गई कालीन नगरी।

chat bot
आपका साथी