शौचालय न मिलने पर महिलाओं का प्रदर्शन

शौचालय के लिए आधार कार्ड की छाया प्रति भी लिया था और कहा कि मैं लिस्ट में नाम शामिल करवा दूंगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Mar 2020 12:09 AM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2020 12:09 AM (IST)
शौचालय न मिलने पर महिलाओं का प्रदर्शन
शौचालय न मिलने पर महिलाओं का प्रदर्शन

बस्ती: ग्राम पंचायत में आवास न मिलने से नाराज महिलाओं ने मंगलवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। खंड प्रेरक प्रशांत और मुख्य लिपिक शिवकुमार के समझाने पर महिलाए शांत हुईं।

करीब दर्जन भर महिलाएं दिन में 11 बजे ब्लाक मुख्यालय पहुंची और खंड विकास अधिकारी का इंतजार करने लगी। जब बीडीओ नहीं आए तो करीब ढाई बजे उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दिया। कृष्णा देवी, कैलाश, मंशा, गुड़िया, हसमुत निशा, आरती, मीना, गीता, लालती देवी आदि ने बताया कि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी से कई बार शौचालय मांगा लेकिन आज तक नहीं मिला। शौचालय के लिए आधार कार्ड की छाया प्रति भी लिया था और कहा कि मैं लिस्ट में नाम शामिल करवा दूंगा। लेकिन दो वर्ष बीत गए शौचालय मिलना तो दूर सूची में नाम भी दर्ज नहीं हो पाया। प्र

एडीओ पंचायत धन प्रकाश शुक्ल ने बताया कि मामले की जानकारी है। जो शौचालय नहीं पाए है वे लोग अपने आधार कार्ड की कापी ला कर कार्यालय में दे दें। उन लोगों का नाम सूची में दर्ज कराकर शौचालय दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी