नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में हंगामा, स्थगित

अगली बैठक 17 अगस्त को होनी है। जिसमें सभी सूचनाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 10:46 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:01 AM (IST)
नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में हंगामा, स्थगित
नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में हंगामा, स्थगित

बस्ती : बनकटी नगर पंचायत की बैठक हंगामेदार रही। बाद में सभासदों की नाराजगी के बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया। शुक्रवार को अध्यक्ष वेदकला की अध्यक्षता में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक हुई। पूर्व में दिए प्रस्तावों के सापेक्ष जल निकासी, शौचालय निर्माण, कोविड-19 के तहत वार्डों की साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन व जलभराव वाले टूटे मार्गों पर रोड़ा डलवाने सहित अन्य आवश्यक कार्य न कराए जाने पर सभासदों ने नाराजगी जताई और हंगामा शुरू कर दिया। बोर्ड की बैठक स्थगित करने की मांग उठाई। सभासदों ने एक स्वर में कहा कि शासन की मंशा के खिलाफ सामग्री आपूर्ति, कर्मचारियों की तैनाती सहित कई अनावश्यक कार्य कराए गए हैं। वहीं ठीकेदारों की मिली भगत से शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की गई है। नगर पंचायत के सभी खातों के लेनदेन का विवरण, कोविड-19 मद में किए गए खर्च, आपूर्ति की गई सामग्री का विवरण, व्यक्तिगत व सामुदायिक शौचालयों, कर्मियों के तैनाती स्थल की सूची व अन्य अभिलेखीय साक्ष्य उपलब्ध होने के बाद अगली बोर्ड बैठक कराया जाए। ईओ अमरजीत ने पत्रावलियां उपलब्ध करा पाने में असमर्थता जाहिर करते हुए कहा कि पत्रावली ऑडिट में भेजी गई हैं।

डा. अनिल कुमार मौर्य, विपिन त्रिपाठी, वीरेंद्र बहादुर उर्फ बब्बू पाल, कौशल चौधरी, अनूप उपाध्याय, आलोक शुक्ला, बृजेश चौधरी, संतोष कुमार, हमीदुल्लाह , जोखन चौधरी, पुष्पा, प्रेमलता पाल, अर्शिका गौड़, सुनीता, मालती देवी, सूरसती देवी, विद्या देवी, रमेश अग्रहरि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी