रेडियोलाजिस्ट के न आने से अल्ट्रासाउंड कक्ष बंद

बस्ती : जिला अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट व मरीज विवाद में अल्ट्रासाउंड की सेवाएं ठप हो गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 11:08 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 11:08 PM (IST)
रेडियोलाजिस्ट के न आने से अल्ट्रासाउंड कक्ष बंद
रेडियोलाजिस्ट के न आने से अल्ट्रासाउंड कक्ष बंद

बस्ती : जिला अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट व मरीज विवाद में अल्ट्रासाउंड की सेवाएं ठप हो गई हैं। रेडियोलाजिस्ट के न आने अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताला बंद है। शनिवार दूसरे दिन भी एक भी अल्ट्रासाउंड नहीं हो सका। मरीजों को निराश लौटना पड़ रहा है। कक्ष के सामने रेडियोलाजिस्ट के उपलब्ध न होने की सूचना चस्पा है।

बता दें कि गुरुवार को दिन में 12 बजे अल्ट्रासाउंड कक्ष में रेडियोलाजिस्ट मनोज कुमार ¨सह अल्ट्रासाउंड कर रहे थे। एक मरीज ने क्रम पूछ तो अस्पताल के स्टाफ व मरीज तीमारदार में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा की मारपीट तक की नौबत आ गई। यहां बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ लेकिन, रेडियोलाजिस्ट काम ठप कर बाहर निकल गए। इसके बाद एक भी अल्ट्रासाउंड नहीं हो सका। शुक्रवार को भी रेडियोलाजिस्ट नहीं आए न ही शनिवार को, ऐसे में यहां के मरीजों को बाहर अल्ट्रासाउंड कराने को विवश होना पड़ रहा है। शनिवार को साबिया खातून को अल्ट्रासाउंड करना था, वह बाहर कराने गईं। बताया कि कक्ष में ताला लगा है। प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल डा. ओपी ¨सह ने बताया कि रेडियोलाजिस्ट बाहर चले गए हैं। संपर्क किया जा रहा है। जल्द आकर कार्य शुरू करने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी