नमक-पानी से करें गलाला, सुबह भाप लें

ईएनटी विशेषज्ञ डा. एसएस कन्नौजिया ने दिया बीमारी से बचाव व इलाज के लिए सुझाव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 05:06 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 05:06 PM (IST)
नमक-पानी से करें गलाला, सुबह भाप लें
नमक-पानी से करें गलाला, सुबह भाप लें

जागरण संवाददाता, बस्ती: जिला अस्पताल बस्ती के नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ डा. एसएस कन्नौजिया ने शुक्रवार को दैनिक जागरण कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम प्रश्न पहर में फोन पर सवालों का जवाब दिया। लोगों की जिज्ञासा को शांत किया और बीमारी से बचाव व इलाज के लिए सुझाव दिए। सर्वाधिक प्रश्न गला और कान रोग से जुड़े रहे। सवाल- बच्ची का कान हमेशा बहता रहता है, क्या करें? गुलाबचंद, सिद्धार्थनगर।

जवाब-कान में तेल व पानी से बचाएं। नहाते समय कान में रूई डालें। ठंडी व खट्टी चीजें न खाएं, इससे कान बहने की प्रक्रिया तेज हो जाती है।

सवाल- हमेशा कान बहता रहता है, क्या करे? विनोद कुमार, मानपुर, संतकबीरनगर।

जवाब- किसी अच्छे चिकित्सक को दिखाएं। कान में सुराख हो सकता है। कान को सूखा रखें।

सवाल- मौसम बदलने पर छीक आती है, क्या वजह है? विश्वनाथ, चिलमा बाजार, बस्ती।

जवाब- एलर्जी या साइनस की समस्या हो सकती है। चिकित्सक की सलाह लें। मास्क अवश्य पहनें। तुलसी, अदरक, गिलोय का काढ़ा पीयें।

सवाल- खाते समय गले में दर्द होता है, ऐसा क्यों? श्वाती पांडेय, रामललखना, बस्ती।

जवाब- सुबह-शाम गरम पानी में नमक डालकर गलाला करें। पानी का भाप लें, हल्का व बिना मसाला वाला भोजन करें।

सवाल- अक्सर गले में छाले पड़ जाते हैं, क्या करें? रामचित सिंह, आवास विकास कालोनी बस्ती।

जवाब- धूम्रपान करते हों तो बंद कर दें। मुंह व गले में ग्लीसरीन लगाएं। छाले खत्म न होने पर चिकित्सक से दिखाएं।

सवाल- नाक हमेशा जाम हो जाती है, क्या करें?

जवाब- हो सकता है कि नाक की हड्डी टेढ़ी हो रही हो। इसकी जांच कराएं। फिलहाल कोई अच्छा नॉजल ड्राप लेकर नाक में डालें।

------------------------

इन्होंने पूछे सवाल

प्रश्न पहर में गोरखपुर हड़हवा फाठक की पन्नो, बिस्कोहर सिद्धार्थनगर के गौरव सिंह, शोहरतगढ़ के निराला मौर्य, डुमरियागंज के सत्तराम, ओमप्रकाश, शिवचंद दुबे, नवली बहादुर के संतराम, बुदनू बस्ती के संतराम, गोरखपुर के वसू, पुरानी बस्ती के बसंत कुमार, भुअर जेल के योगेश त्रिपाठी, निखिल मिश्र भानपुर बस्ती, सुधांशुत्रिपाठी, शिवा कालोनी बस्ती, जेबी शाही बेलवाडाड़ी आदि ने भी सवाल पूछे।

---------------------

ऐसे करें गले का बचाव

- ठंडी व खट्टी चीजें न खाएं।

- हल्के गरम पानी से सुबह-शाम गलाला करें

- सुबह-शाम सफाई करें

- फास्ट फुड का सेवन कम से करें

--------------------

ऐसे करें कान की सुरक्षा

- कान में तेल व पानी न जाने दें

- लकड़ी या अन्य चीजों से न खोदें

- कान की नियमित सफाई करें

- नहाते समय कान में रुई डालें

-------------------

नाक को कैसे सुरक्षित रखें

- नाक में अंगुली न करें

- बिना चिकित्सक की सलाह के दवा न डालें

- नियमित सफाई करें

- पानी का नियमित भाप लें

-----------------------

chat bot
आपका साथी