कार्याें में शिथिलता मिलने पर जिला समन्वयक को नोटिस

डीएम ने मानदेय भी रोकने का दिया निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Dec 2020 11:18 PM (IST) Updated:Fri, 18 Dec 2020 11:18 PM (IST)
कार्याें में शिथिलता मिलने पर जिला समन्वयक को नोटिस
कार्याें में शिथिलता मिलने पर जिला समन्वयक को नोटिस

जागरण संवाददाता,बस्ती : जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक किया। इस दौरान कौशल विकास मिशन के कार्यों में शिथिलता पाये जाने पर मिशन के जिला समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ मानदेय रोकने का निर्देश दिया है। निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारी उपायुक्त एनआरएलएम, डीपीआरओ, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सेवायोजना से संपर्क कर प्रशिक्षणार्थियों का चयन करें। उनका बैच तैयार करें तथा समय से ट्रेनिग दिलवाएं। प्रत्येक बैच की मानीटरिग के लिए एक जिला स्तरीय अधिकारी नामित करें।

जिलाधिकारी ने पिछले वर्षों में जनपद के लिए चयनित प्रशिक्षण प्रदातावार प्रगति की समीक्षा किया। साथ ही आगामी माह में चलाये जाने वाले ट्रेड एवं सेक्टर के रोजगार के कार्य योजना पर भी चर्चा किया। प्रधानाचार्य आइटीआइ तथा मिशन के जिला समन्वयक को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों का नियमित पर्यवेक्षण करें। निर्देश दिया कि ट्रेनिग पार्टनर संस्थाओं को बैच बनाने, ट्रेनिग के लिए स्थानीय ट्रेनर उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराएं। किसी प्रकार की दिक्कत आने पर सीडीओ के संज्ञान में लाए। सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने निर्देश दिया कि युवाओं में कौशल विकास के प्रति जागरूकता एवं गतिशीलता लाने के लिए गोष्ठी, सेमीनार, कार्यशाला का आयोजन करें। गूगल ड्राइव पर प्लेसमेंट अपलोड करें। सेवा मित्र पोर्टल पर सेवायोजित युवाओं का पंजीकरण एंव रोजगार अंकन करें। निर्देश दिया कि सेवायोजना, आइटीआइ एवं मिशन के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन कराएं। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी टीपी गुप्ता, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चंद्रा सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी