कड़ी धूप में निकल रही जागरूकता रैली

ड्यूटी पर देर से पहुंच रहे बीईओ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 06:12 AM (IST)
कड़ी धूप में निकल रही जागरूकता रैली
कड़ी धूप में निकल रही जागरूकता रैली

बस्ती : जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अरुण कुमार ने स्कूलों में मतदाता जागरूकता अभियान के निर्देश दिए तो मातहत अफसरों ने अपनी सुविधा से समझौता ही नहीं किया। बीईओ की देखरेख में अधिकांश जगहों पर जागरूकता के लिए बच्चों की रैली सुबह दस बजे के बाद निकाली जा रही है। इन दिनों इस समय तक कड़ी धूप हो जा रही है। ऐसे में धूप में रैली के दौरान बच्चों की हालत बिगड़ रही है। अभिभावकों की मानें तो इस अभियान से उन्हें कोई परहेज नहीं है। बच्चों में अभी से मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और समाज में एक अच्छा माहौल भी सृजित होगा। जिम्मेदार अधिकारी यह जुलूस सुबह 8 बजे निकालना सुनिश्चित करें। दरअसल अधिकांश बीईओ गैर जनपद से यहां आकर ड्यूटी बजा रहे है। उन्हें तैनाती स्थल पर पहुंचते 10 से 11 बज जा रहे हैं। इस वजह से मतदाता जागरूकता रैली में काफी विलंब हो रहा है। विकास खंड सदर, दुबौलिया, साऊंघाट में यही हाल है। इस बाबत बीएसए अरुण कुमार ने कहा, बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखकर रैली निकाली जाए। इसके लिए खंड शिक्षाधिकारी जिम्मेदार होंगे।

chat bot
आपका साथी