धान बेचने से एक भी किसान नहीं रहेंगे वंचित

उन्हें वाजिब दाम मिलेगा और पूरी उपज सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीदी जाएगी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 10:32 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 10:32 PM (IST)
धान बेचने से एक भी किसान नहीं रहेंगे वंचित
धान बेचने से एक भी किसान नहीं रहेंगे वंचित

बस्ती: शुक्रवार को विधायक अजय ¨सह ने हसीनाबाद धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया। कहा की एक भी किसान धान बेचने से वंचित नहीं रहेंगे। उन्हें वाजिब दाम मिलेगा और पूरी उपज सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीदी जाएगी। बताया की पीसीएफ के कर्मचारी हड़ताल पर है। ऐसे में उनसे संबद्ध किसानों का धान अब खाद्य एवं रसद विभाग के क्रय केंद्रों पर खरीदा जाएगा। किसानों से कहा कि सूखा तथा साफ धान क्रय केंद्र पर लाएं।

शाम पांच बजे हर्रैया विकास खंड के पहले क्रय केंद्र का शुभारंभ करने के साथ ही विधायक ने कहा कि सरकार 1750 रुपये प्रति ¨क्वटल की दर से भुगतान कर रही है। किसान को बीस रुपये प्रति ¨क्वटल की दर से पल्लेदारी का भुगतान पहले अपने पास से करना है बाद में उनके खाते में वह धनराशि जोड़ कर भेजी जाएगी। एसएमआइ वाल्मिकी ¨सह से कहा कि एक साथ किसानों की भीड़ न जमा होने पाए इसके लिए टोकन प्रणाली लागू करें। यह भी तय रहे कि निर्धारित तिथि पर आने वाले किसानों को दिन भर क्रय केंद्र पर रुकना न पड़े। इससे पहले प्रथम किसान के रूप में धान बेचने आए देबयाबक्श पांडेय गांव निवासी नंदलाल की बोरी की इलेक्ट्रानिक कांटे पर तौल खुद विधायक ने की। उनका सत्रह ¨क्वटल धान खरीदा गया। श्रवण ¨सह,राकेश ¨सह, भाजपा नेता जटाशंकर शुक्ल,बीरू ¨सह,वरूण ¨सह,रंजन ¨सह,प्रवीण ¨सह,भरत ¨सह,पुंजू ¨सह,सुनील यादव,विनोद गुप्ता,लवकुश वर्मा,रंजीत चौधरी,कुलदीप मौर्या,राजू मौर्या,बमभोले ¨सह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी