नवागत पुलिस उप महानिरीक्षक ने कार्यभार संभाला

नवागत पुलिस उप महानिरीक्षक आर के भारद्वाज ने कार्यभार ग्रहण कर लिया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jun 2022 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2022 11:16 PM (IST)
नवागत पुलिस उप महानिरीक्षक ने कार्यभार संभाला
नवागत पुलिस उप महानिरीक्षक ने कार्यभार संभाला

नवागत पुलिस उप महानिरीक्षक ने कार्यभार संभाला

बस्ती: नवागत पुलिस उप महानिरीक्षक आर के भारद्वाज ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसके पहले कार्यालय पहुंचने पर पुलिस गार्द ने उन्हें सलामी दी। बाद में उन्होंने अपने कार्यालय स्टाफ के साथ परिचयात्मक बैठक की। कहा कि जन सुनवाई, गंभीर अपराधों की रोकथाम के साथ ही महिला सुरक्षा उनकी प्राथमिकता होगी। 2005 बैच के आइपीएस आर के भारद्वाज ने मंगलवार की देर शाम डीआइजी बस्ती का कार्यभार ग्रहण कर लिया। कानून व्यवस्था, महिला अपराध नियंत्रण, जन शिकायतों का निस्तारण व ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार पर जोर देते हुए कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। नशाखोरी को बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि नशा उन्मूलन के लिए समाज के साथ मिलकर काम किया जाएगा। साइबर अपराध के मामलों का निस्तारण तेजी से हो, इसके भी प्रयास किए जाएंगे। इसके पहले वह डीआइजी विन्ध्याचल परिक्षेत्र, डीआइजी एसआइटी लखनऊ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली, एसपी रेलवे इलाहाबाद अनुभाग, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर, एसपी खीरी, एसपी बाराबंकी, एसपी रामपुर समेत प्रदेश के अन्य कई जिलों में पुलिस अधीक्षक के पद पर रह चुके हैं । पुलिस बल के साथ एसपी ने किया पैदलमार्च उदयपुर में नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर युवक की हत्या के बाद शहर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। इस दौरान लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए किसी प्रकार के अफवाह से बचने की अपील की। मंगलवार की रात आठ बजे कंपनीबाग पर एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ,सीओ सिटी आलोक प्रसाद,प्रीती खरवार,प्रशिक्षु सीओ सार्थक सेंगर, कोतवाल संजय कुमार,महिला थाने की थानाध्यक्ष भाग्यवती पांडेय सहित चौकी इंचार्ज व पुलिसकर्मी एकत्र हुए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर पैदल मार्च किया गया है।

chat bot
आपका साथी