छात्र-छात्राओं को बताए नशीले पदार्थ के नुकसान

जिले के 5 महाविद्यालयों में चलाई जा रही स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 10:47 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 10:47 PM (IST)
छात्र-छात्राओं को बताए नशीले पदार्थ के नुकसान
छात्र-छात्राओं को बताए नशीले पदार्थ के नुकसान

बस्ती : स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को करमा देवी स्मृति महाविद्यालय संसारपुर में दो दिवसीय स्वास्थ्य संबंधी कार्यशाला आयोजित की गई। यहां छात्र-छात्राओं को नशीले पदार्थ के सेवन से होने वाले नुकसान और परिवार नियोजन के महत्व बताए गए। किशोर परामर्शदाता जिला अस्पताल विष्णु प्रसाद यादव ने विभिन्न ¨बदुओं पर जानकारी दी। कार्यशाला में एनएसएस के छात्र-छात्राओं को विशेष जानकारी दी गई, क्विज प्रतियोगिता के अव्वल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

सिफ्सा के सह संयोजक मार्तंड वरुण ने सिफ्सा की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी। किशोरी परामर्शदाता महिला अस्पताल सीमा ¨सह ने छात्र-छात्राओं को टीकाकरण, स्वास्थ्य-पोषण का महत्व, रक्तापल्पता, सेहत एवं स्वच्छता, ¨लग समानता, नशीले पदार्थ के नुकसान, परिवार नियोजन, भ्रूण हत्या, किशोर किशोरियों में होने वाले गुप्त रोग, मानवाधिकार, सरकार द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों पर दी जाने वाली निश्शुल्क सुविधाओं की जानकारी दी। बताया कि जिले के 5 कालेजों में एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) कार्यशाला का आयोजन होना है, यहां के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। इसमें सुखई ¨सह महाविद्यालय, जय माता रानी श्रीमती धनसेरा महाविद्यालय, चौधरी चरण ¨सह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, करमा देवी स्मृति महाविद्यालय शामिल हैं। प्राचार्य डा. राजकुमार पाठक ने कहा कि कार्यशाला के जरिए छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी