अनधिकृत व्यक्ति को नपा में काम करते रंगे हाथ पकड़ा

बस्ती : नित नए कारनामों को लेकर चर्चा में रहने वाली बस्ती नगर पालिका में शुक्रवार को पटल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Mar 2018 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 16 Mar 2018 11:44 PM (IST)
अनधिकृत व्यक्ति को नपा में काम करते रंगे हाथ पकड़ा
अनधिकृत व्यक्ति को नपा में काम करते रंगे हाथ पकड़ा

बस्ती : नित नए कारनामों को लेकर चर्चा में रहने वाली बस्ती नगर पालिका में शुक्रवार को पटल सहायक की मौजूदगी में दफ्तर में ही एक अनधिकृत व्यक्ति सरकारी काम करते रंगे हाथ पकड़ लिया गया। नगर पालिका में आधा दर्जन गैर सरकारी कर्मचारी अनधिकृत तरीके से पिछले कई साल से काम कर रहे हैं। इसका खुलासा अब हुआ। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आइएएस चंद्र मोहन गर्ग ने ईओ नगर पालिका ओमप्रकाश को इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने और पटल सहायक को निलंबित करने का निर्देश दिया है। आरोपी कर्मचारी को बचाने के लिए काफी प्रयास हुए लेकिन आइएएस अफसर नहीं पसीजे।

नगर पालिका में आइएएस चंद्रमोहन गर्ग को काफी दिनों से अनधिकृत व्यक्तियों के काम करने की शिकायतें मिल रही थी बस प्रतीक्षा थी ऐसे लोगों को रंगेहाथ पकड़ने की। शुक्रवार को दोपहर बाद जैसे ही अनधिकृत व्यक्ति पटल सहायक के पास बैठकर अभिलेखों में लिखा पढ़ी और टिप्पणी करने लगा,वह उसके पास पहुंच गए और रंगेहाथ पकड़ लिया। पहले उस मामले को दबाने के लिए कर्मचारियों ने दबाव बनाया,लेकिन जब बात नहीं बनी। ईओ को कार्रवाई का निर्देश दिया गया। पटल सहायक का सारा काम पकड़ा गया अनधिकृत व्यक्ति मिठाई लाल ही कर रहा था। यह पहले नगर पालिका में ही कर्मचारी था और पांच साल पहले ही सेवानिवृत्त हो चुका है। काम के बदले वह आने वाले लोगों से उस पर फीस वसूल करने का आरोप लगा है।

नपा में हुई गड़बड़ियां एक-एक कर खुल रही है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पूर्व में सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारी मिठाई लाल को मूल्यांकन पंजिका में लिखापढ़ी करते पकड़ा। वह कुर्सी पर बैठ फरियादियों की बात सुनकर मामले का निस्तारण कर रहा था। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नाराजगी जताई,तो बताया गया यह सब पटल सहायक राजकुमार के हस्तक्षेप से यह सब हो रहा था। इसको लेकर दोनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

निलंबन में फंसा पेंच

निलंबन की कार्रवाई प्रभारी अधिकारी के अधीन न होने के चलते दोषी कर्मचारी के निलंबन में पेंच फंस गया। प्रभारी अधिकारी कर्मचारी को सीधे निलंबित नहीं कर सकते। यह अधिकार अध्यक्ष के पास होता है। ईओ फाइल लेकर चेयरमैन के पास गए पर सीधे कर्मचारी को निलंबित करने से हाथ खड़ा कर दिया।

--------------

होगी कड़ी कार्रवाई

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व नगर पालिका के प्रभारी अधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने बताया कि संबंधित पटल सहायक की मिलीभगत से ही गैरसरकारी व्यक्ति काम कर रहा था। रंगेहाथ कार्यालय में पकड़ा गया। इस मामले में दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। नगर पालिका के चेयरमैन ने इस मामले में सहयोग नहीं किया तो शासन को पत्र लिखा जाएगा।

--------------

chat bot
आपका साथी