लेखाधिकारी के आश्वासन पर माने शिक्षक, धरना स्थगित

धनतेरस के दिन सातवें वेतन, बकाया भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर चल रहा धरना लेखाधिकारी के आश्वासन पर समाप्त हो गया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों ने सोमवार को वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। धरना में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि हर्रैया में नव नियुक्ति तीन अध्यापिकाओं का वेतन दुर्भावना से ग्रसित होकर घटा दिया गया। धरना स्थल पर पहुंचे लेखाधिकारी अतुल चौधरी ने लिखित पत्र देकर अवगत कराया कि सातवें वेतन सहित अन्य सभी बकायों का भुगतान कर दिया गया है और विकास क्षेत्र की नव नियुक्त शिक्षिका संज्ञा यादव, अन्नपूर्णा जायसवाल और कीर्ति आर्या के अक्टूबर माह के वेतन का पूरक बिल बनाकर ट्रेजरी को भुगतान हेतु भेज दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 10:10 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 10:10 PM (IST)
लेखाधिकारी के आश्वासन पर माने शिक्षक, धरना स्थगित
लेखाधिकारी के आश्वासन पर माने शिक्षक, धरना स्थगित

बस्ती: धनतेरस के दिन सातवें वेतन, बकाया भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर चल रहा धरना लेखाधिकारी के आश्वासन पर समाप्त हो गया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों ने सोमवार को वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। धरना में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि हर्रैया में नव नियुक्ति तीन अध्यापिकाओं का वेतन दुर्भावना से ग्रसित होकर घटा दिया गया। धरना स्थल पर पहुंचे लेखाधिकारी अतुल चौधरी ने लिखित पत्र देकर अवगत कराया कि सातवें वेतन सहित अन्य सभी बकायों का भुगतान कर दिया गया है और विकास क्षेत्र की नव नियुक्त शिक्षिका संज्ञा यादव, अन्नपूर्णा जायसवाल और कीर्ति आर्या के अक्टूबर माह के वेतन का पूरक बिल बनाकर ट्रेजरी को भुगतान हेतु भेज दिया गया है। विकास क्षेत्र हर्रैया के जो बकाया अवशेष हैं दीपावली के बाद उसका भी भुगतान कर दिया जाएगा। विकास खंड बनकटी के सातवें वेतन का बिल प्रस्तुत करने हेतु खंड शिक्षाधिकारी बनकटी को पत्र भेजा गया है। इसके बाद धरना स्थगित हो गया। हर्रैया ब्लाक अध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ल, उमेश कुमार ¨सह, चंदारानी, कीर्ति आर्य, संज्ञा यादव, अन्नपूर्णा जायसवाल, अभय ¨सह यादव, शैल शुक्ल, अभिषेक उपाध्याय, महेश कुमार, चंद्रभान चौरसिया, त्रिलोकीनाथ, राजेश चौधरी, कन्हैया लाल भारती, देवेंद्र वर्मा, दिनेश वर्मा, राघवेंद्र राय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी