जांच में झूठी निकली शिकायत

विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 10:07 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 10:07 PM (IST)
जांच में झूठी निकली शिकायत
जांच में झूठी निकली शिकायत

बस्ती: ब्लाक क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में चल रही विकास योजनाओं जायजा लेने गुरुवार को डीसी मनरेगा इंद्र पाल सिंह यादव पहुंचे। उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया। गुरुवार को बेमहरी ,पकडी चौहान, दुबौलिया और आराजी डूही धरमूपुर मुस्तहम आदि गांवों का ने विकास कार्यों के गुणवत्ता की जांच की। सीआइबी बोर्ड तीन दिन के भीतर लगाने के निर्देश दिए। डीसी मनरेगा ने बताया पकड़ी चौहान गांव के किसी शिकायतकर्ता ने गांव के ही एक अन्य व्यक्ति के नाम से फर्जी शिकायत की थी जिसकी जांच करने पहुंचे तो पत्र में लिखे गए नाम के व्यक्ति से पूछा तो उसने मना कर दिया। उसने कहा कि मेरे नाम से किसी ने फर्जी शिकायत की है। अधिकारी ने शिकायती पत्र के अनुसार कार्य की जांच की तो मामला झूठा निकला। मनोज कुमार, दिनेश कुमार शुक्ल, सुनील कुमार चक्रवर्ती,प्रवीण सिंह, अनिल सिंह व शोभाराम राजभर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी