राजनीतिक दलों को बताई गई नामांकन की प्रक्रिया

जिलाधिकारी डा. राजशेखर ने सोमवार को विकास भवन सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान नामांकन प्रक्रिया बताई गई। आचार संहिता के उल्लंघन न करने की सभी दलों को हिदायत दी गई। डीएम ने नामांकन पत्र के विवरण और जरूरी कागजात के बारे में विस्तार से बताया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 12:00 AM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 12:00 AM (IST)
राजनीतिक दलों को बताई गई नामांकन की प्रक्रिया
राजनीतिक दलों को बताई गई नामांकन की प्रक्रिया

बस्ती : जिलाधिकारी डा. राजशेखर ने सोमवार को विकास भवन सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान नामांकन प्रक्रिया बताई गई। आचार संहिता के उल्लंघन न करने की सभी दलों को हिदायत दी गई। डीएम ने नामांकन पत्र के विवरण और जरूरी कागजात के बारे में विस्तार से बताया। पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से नामांकन प्रक्रिया प्रोजेक्टर पर दिखाई गई। प्रतिनिधियों के सवाल पर नामांकन प्रक्रिया, स्थान, समय, प्रारूप संबंधित आशंकाओं का समाधान भी हुआ। पार्किंग क्षेत्र, मार्ग डायवर्जन, सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन के साथ शांति पूर्ण ढंग से नामांकन प्रक्रिया पूरी करने पर जोर दिया गया। एडीएम रमेश चंद्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी