साइबर अपराधियों ने जेलर के खाते से उड़ा दिए 23700 रुपये

मोबाइल पर मैसेज आने से हुई जानकारी - कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 11:01 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 11:01 PM (IST)
साइबर अपराधियों ने जेलर के खाते से उड़ा दिए 23700 रुपये
साइबर अपराधियों ने जेलर के खाते से उड़ा दिए 23700 रुपये

बस्ती : साइबर अपराधियों ने जिला कारागार में तैनात जेलर के खाते से 23700 रुपये उड़ा दिए। हालांकि जेलर का एटीएम कार्ड उनके पास ही था और उन्होंने न तो किसी को अपना एटीएम और पिन नंबर और न ही किसी को अपना कार्ड दिया था। उन्होंने आनलाइन खरीदारी होने से वह हैरान हो गए। उन्होंने कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कराया है।

जेलर सतीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सुबह 6.54 पर उनके मोबाइल पर मैसेज आया, लगातार तीन बार मैसेज आया। सुबह नौ बजे उन्होंने जब मोबाइल पर आए मैसेज देखा तो उनके होश उड़ गए। तीन बार में उनके खाते से 23700 रुपये निकल गए थे। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही गाजीपुर में स्थित एसबीआइ के शाखा प्रबंधक को दी। बस्ती में भी एसबीआइ के अधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए मामले में कार्रवाई का अनुरोध किया है। कोतवाल रामपाल यादव ने कहा कि मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी