सवा माह में जिले में संक्रमितों की संख्या पहुंची 42

जिले में कोरोना संक्रमण का फैलाव कम हो रहा है। सवा एक माह के आंकड़ों पर गौर करें तो संक्रमण का फैलाव फीसद में महज 1.4 रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 09:58 PM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 09:58 PM (IST)
सवा माह में जिले में संक्रमितों की संख्या पहुंची 42
सवा माह में जिले में संक्रमितों की संख्या पहुंची 42

बस्ती : जिले में कोरोना संक्रमण का फैलाव कम हो रहा है। सवा एक माह के आंकड़ों पर गौर करें तो संक्रमण का फैलाव फीसद में महज 1.4 रहा। तेजी से फैल रहे संक्रमण पर काबू पाने की हर कोशिश और हथकंडे अपनाए गए। 22 संक्रमितों ने धैर्य का परिचय देते हुए कोरोना पर विजय प्राप्त की।

कोरोना संक्रमण का खौफ वैसे तो लोगों के जेहन में बरकरार है। प्रवासी मजदूरों के लौटने से गांवों की ओर वायरस बढ़ रहा है। 42 संक्रमितों में से 19 संक्रमित गांव के ही हैं। 3294 संदिग्धों के सैंपल लिए जा चुके हैं। 2927 की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। जिले से अभी भी 282 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। अस्पताल में 108, स्कूल में 1093 व 12456 लोग होम क्वारंटाइन हैं। एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन ने बताया कि अब केवल महाराष्ट्र से लौटे प्रवासी मजदूर ही संक्रमित बचे हैं। जिनका उपचार लेवल-वन अस्पताल मुंडेरवा में चल रहा है। मंगलवार को 70 लोगों के सैंपल लिए गए।

-------

30 मार्च को मिला था पहला संक्रमित :

जिले में 30 मार्च को कोरोना वायरस ने दस्तक दी थी। जिसने सवा माह में 42 लोगों को अपने गिरफ्त में ले लिया है। एक अप्रैल को एक, चार अप्रैल को तीन, पांच व 10 अप्रैल में दो, 12 अप्रैल में चार, 13 अप्रैल में एक, 14 अप्रैल में दो, 19 अप्रैल को तीन, 21 अप्रैल को एक, 24 अप्रैल को तीन, एक मई को एक, दो मई को सात, छह मई को चार लोग, 12 मई को एक युवक पॉजिटिव मिला है।

chat bot
आपका साथी