बोआई यंत्र पर समिति देगी पचास फीसद अनुदान

गन्ना बोने की मशीन खरीदने वाले किसान को गन्ना समिति 50 फीसद अनुदान देगी। चीनी मिल ने इसके लिए समिति को दो लाख रुपए दिए हैं। गन्ना शोध संस्थान कूड़ाघाट गोरखपुर के सहायक निदेशक ओम प्रकाश गुप्त ने कांची डंडवा गांव में आयोजित किसान गोष्ठी में यह जानकारी दी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 11:25 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 11:25 PM (IST)
बोआई यंत्र पर समिति देगी पचास फीसद अनुदान
बोआई यंत्र पर समिति देगी पचास फीसद अनुदान

बस्ती: गन्ना बोने की मशीन खरीदने वाले किसान को गन्ना समिति 50 फीसद अनुदान देगी। चीनी मिल ने इसके लिए समिति को दो लाख रुपए दिए हैं। गन्ना शोध संस्थान कूड़ाघाट गोरखपुर के सहायक निदेशक ओम प्रकाश गुप्त ने कांची डंडवा गांव में आयोजित किसान गोष्ठी में यह जानकारी दी। शरदकालीन गन्ना की मिश्रित खेती और ट्रेंच मशीन से बोआई की जानकारी देने के लिए आयोजित गोष्ठी में बताया गया कि किसान अक्टूबर में गन्ना के साथ लहसुन की मिश्रित खेती करें तो प्रति एकड़ दो लाख रुपये की अतिरिक्त आमदनी होगी। गन्ना वैज्ञानिक डा. केपी वर्मा ने फसल की बीमारियों के लक्षण और रोकथाम के उपाय बताए। गोष्ठी में मुंडेरवा चीनी मिल के मुख्य गन्ना प्रबंधक मुनीश भारद्वाज मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी