Move to Jagran APP

UP Lok Sabha Election: बरेली में आज गृहमंत्री अमित शाह व अखिलेश यादव करेंगे जनसभा, जनता से मांगेंगे वोट

UP Lok Sabha Election 2024 गृहमंत्री अमित शाह हार्टमैन स्थित रामलीला मैदान में भाजपा बरेली लोकसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के समर्थन में जनसभा करेंगे। अखिलेश यादव देवचरा में सपा-कांग्रेस गठबंधन आंवला लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी नीरज मौर्य के समर्थन में आयोजित जनसभा में प्रतिभाग करेंगे। तय कार्यक्रम अनुसार अमित शाह दोपहर एक बजे रामलीला मैदान स्थित जनसभा स्थल पहुंचेंगे।

By Anuj Mishra Edited By: Vivek Shukla Published: Thu, 02 May 2024 07:39 AM (IST)Updated: Thu, 02 May 2024 07:42 AM (IST)
बरेली में अमित शाह और अखिलेश यादव की होगी जनसभा। जागरण

जागरण संवाददाता, बरेली। Lok Sabha Election गृहमंत्री अमित शाह व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को शहर में होंगे। गृहमंत्री अमित शाह हार्टमैन स्थित रामलीला मैदान में भाजपा बरेली लोकसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के समर्थन में जनसभा करेंगे।

loksabha election banner

अखिलेश यादव देवचरा में सपा-कांग्रेस गठबंधन आंवला लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी नीरज मौर्य के समर्थन में आयोजित जनसभा में प्रतिभाग करेंगे।

इसे भी पढ़ें- शादी के बाद पूजा के लिए जा रहा था परिवार, सरयू नदी में नाव पलटी, तीन डूबे, एक महिला की मौत

तय कार्यक्रम अनुसार, अमित शाह दोपहर एक बजे रामलीला मैदान स्थित जनसभा स्थल पहुंचेंगे। सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर बुधवार को जहां पुलिस अफसरों ने चप्पे-चप्पे की व्यवस्था देखी, वहीं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अपनी निगरानी में तैयारियों को पूरा कराया।

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर-आगरा में धूल भरी आंधी के बाद बारिश के आसार, जानिए कैसा रहेगा आज यूपी के मौसम का मिजाज

इधर, अखिलेश यादव बदायूं होते हुए देवचरा स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। तय कार्यक्रम अनुसार, आखिलेश यादव दोपहर तीन बजकर 20 मिनट पर देवचरा पहुंचेंगे। शाम सवा चार बजे तक रुकने के बाद वह बरेली एयरपोर्ट पहुंचकर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, प्रत्याशी नीरज मौर्य, बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान, आदेश यादव गुड्डू व रविंद्र यादव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेते नजर आए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.