सीवर लाइन से जुड़ेगा शहर, जल संरक्षण की होगी व्यवस्था

आवास विकास परिषद व विकास प्राधिकरण से होगा कार्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Jun 2019 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2019 06:30 AM (IST)
सीवर लाइन से जुड़ेगा शहर, जल संरक्षण की होगी व्यवस्था
सीवर लाइन से जुड़ेगा शहर, जल संरक्षण की होगी व्यवस्था

बस्ती : बस्ती शहर के दिन अब बहुरेंगे। आवास एवं विकास परिषद, विकास प्राधिकरण मिलकर इस शहर की सूरत संवारेंगे। शहर के यातायात और जल निकासी की उचित व्यवस्था के साथ-साथ जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य होंगे। निदेशालय ने डीपीआर बनाकर जल्द उपलब्ध कराने को कहा है।

प्रमुख सचिव आवास एवं विकास नियोजन विभाग नितिन रमेश गोकर्ण ने शहरी विकास के लिए होने वाले कार्य के संबंध में जिले के अधिकारियों को अवगत कराया है। पत्र में एक प्रारुप भेजकर कहा गया है कि शहर में यातायात सुधार संबंधी कार्य, मिसिग लिक रोड, पार्किंग निर्माण, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, सार्वजनिक शौचालय निर्माण, सौर ऊर्जा स्थापना, जलाशयों के पुनरोद्धार, मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्य, चौराहों के सुंदरीकरण, सड़कों के नवनिर्माण-चौड़ीकरण, पार्कों की स्थापना, फुटओवरब्रिज निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। इसके अलावा नई नालियों के निर्माण, जलनिकासी व्यवस्था, विद्युतीकरण, जलापूर्ति के लिए कार्य कराए जाने के लिए डीपीआर मांगा गया है। डीपीआर भेजने के बाद वह स्वीकृत होगा उसके बाद धनराशि आवंटित की जाएगी। ईओ नगर पालिका व बस्ती विकास प्राधिकरण के सदस्य डा. मणि भूषण तिवारी ने बताया कि सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए कोइलपुरा में डंपिग जोन बनाया गया है। इसके अलावा भूमि का चिह्नांकन किया जा रहा है। शहर के विकास के लिए जो भी आवश्यकता है उसके लिए जल्द ही डीपीआर बनाकर भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी