संदिग्ध परिस्थितियों में हारमोनियम वादक बुजुर्ग का मिला शव

परिजनों ने हत्या की जताई आशंका दिवंगत घर पर रहता था अकेला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Jan 2022 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jan 2022 11:44 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में हारमोनियम वादक बुजुर्ग का मिला शव
संदिग्ध परिस्थितियों में हारमोनियम वादक बुजुर्ग का मिला शव

जागरण संवाददाता गायघाट,बस्ती: कलवारी थानाक्षेत्र के पांऊ में बुधवार की रात हारमोनियम वादक एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में चारपाई पर मिला। मृतक के लड़के ने हत्या की आशंका जताते हुए कलवारी पुलिस को तहरीर दी है। मौके पर पहुंची डायल 112 व कलवारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गांव के 75 वर्षीय मोहम्मद इद्रीश हारमोनियम बजाने के साथ साथ भजन भी गाते थे। उनको लोग रामायण, भजन, रामलीला सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बुलाते थे। उनसे मिलने वाली बख्शीस से अपना जीविकोपार्जन करते थे। बुधवार की रात उनका शव उनके कमरे की चारपाई पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी आंबेडकरगनर के टांडा में रह रहे मृतक के बेटों को दी। घटना की जानकारी होने पर मृतक के बेटे परिवार सहित रात में ही गांव पहुंचे। परिजनों ने हत्या का आशंका जताया। मृतक के बेटे ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह और और उसका भाई अपने पूरे परिवार के साथ आंबेडकर नगर के टांडा में रहता हैं। उसके पिता गांव पर ही रहते थे। एक जमीनी विवाद का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। जिसकी तारीख उसके पिता देखते थे। अक्सर वह लोग फोन पर अपने पिता का हाल चाल लेते रहते थे। लेकिन दो-तीन दिन से उनका हालचाल नहीं मिल पाया। ग्रामीणों ने बुधवार की रात सूचना दिया कि उसके पिता का शव कमरे में पड़ा है। सूचना पाकर गांव पहुंचे। तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला था। अंदर जाने पर देखा कि उसके पिता का शव चारपाई पड़ा था। शरीर पर खून के दाग के भी लगे थे। घटना की जानकारी डायल 112 व कलवारी पुलिस को दी। गुरुवार की सुबह कलवारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्र किया। थानाध्यक्ष कलवारी अरविद कुमार शाही ने बताया कि शव देखने से लगता है कि मौत कुछ दिन पूर्व हुई है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

chat bot
आपका साथी