विद्युत तार जोड़ने के विवाद में युवक पर हमला, गंभीर

कप्तानगंज थाने के दुबौला चौकी क्षेत्र के गयाजीतपुर गांव में मंगलवार की दोपहर मनबढ़ों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद उसे गाड़ी में लादकर गांव से दूर सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Aug 2018 11:51 PM (IST) Updated:Tue, 07 Aug 2018 11:51 PM (IST)
विद्युत तार जोड़ने के विवाद में युवक पर हमला, गंभीर
विद्युत तार जोड़ने के विवाद में युवक पर हमला, गंभीर

बस्ती: कप्तानगंज थाने के दुबौला चौकी क्षेत्र के गयाजीतपुर गांव में मंगलवार की दोपहर मनबढ़ों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद उसे गाड़ी में लादकर गांव से दूर सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव निवासी 35 वर्षीय पवन कुमार चौधरी पुत्र संतराम चौधरी का विद्युत पोल से तार जोड़ने को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर मंगलवार की सुबह पवन और उस व्यक्ति के बीच कहासुनी हुई। दोपहर बाद पवन घर के निकट स्थित किराना की दुकान पर बैठे थे। तभी वह व्यक्ति चार पहिया गाड़ी में आधा दर्जन से अधिक हमलावरों को लेकर पहुंचा और पवन की पिटाई शुरू कर दी। किसी ने इसकी सूचना पवन के घरवालों को दी तो मां कैलाशा देवी और बहन गीता भाई को बचाने दौड़ीं। मनबढ़ों ने रास्ते में दोनों को रोककर उनकी भी पिटाई कर दी। पिटाई के बाद आरोपितों ने पवन को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। रास्ते में इसी थाना क्षेत्र के तेनुईचेत ¨सह चौराहा से पहले सड़क किनारे बेहोशी की हालत में फेंककर फरार हो गए। सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल युवक को फेंकने की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज शतानंद पांडेय ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

..........

पुलिस की सुस्ती बनी विवाद का कारण

गयाजीतपुर में विवाद की नींव सप्ताह भर पूर्व पड़ चुकी थी। पवन और आरोपित के बीच पोल से तार खींचने के विवाद में दुबौला चौकी पर तहरीर भी दी गई थी। विवाद की आशंका जताई गई थी लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। गांव में कम क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। कुछ लोग आपूर्ति के लिए हर दिन तार जोड़ लेते थे। लेकिन अगली सुबह कोई वह तार डंडे से मारकर गिरा देता था। दूसरे पक्ष को इस बात की आशंका थी कि यह काम पवन और उसके परिवार के लोग करते है। इसी बात को लेकर मंगलवार की सुबह कहासुनी हुई थी।

chat bot
आपका साथी