फूल देकर हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने की अपील

पंफलेट बांट लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 10:47 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 10:47 PM (IST)
फूल देकर हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने की अपील
फूल देकर हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने की अपील

बस्ती: यातायात माह के तहत एनसीसी कैडेटों ने शहर के कंपनीबाग चौराहे पर लोगों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया । उनसे अनुरोध किया कि वह जब भी वाहन चलाए नियमों का पालन अवश्य करें।

टीएसआइ कामेश्वर सिंह और एनसी के लेफ्टिनेंट जितेंद्र शाही की अगुवाई में एनसीसी के कैडेटों ने शनिवार को कंपनीबाग चौराहे पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया। ऐसे लोग जो बाइक चलाते समय हेलमेट और चारपहिया चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाए थे उन्हे गुलाब का फूल देकर हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने का अनुरोध किया। जिन लोगों ने हेलमेट व सीट बेल्ट लगाया था उनकी तारीफ की। इस दौरान यातायात नियमों को लेकर तैयार किए गए पंफलेट को लोगों के बीच वितरित किया गया।

इस मौके पर यातायात पुलिस के एसआइ रामजन्म यादव, अशोक यादव, हेड कां सत्येंद्र सिंह, हरिश्चंद्र, एनसीसी के विपिन पांडेय, विशाल विक्रम, विशाल गोस्वामी, कार्तिक मिश्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी