ट्रेलर ने पुलिस जीप और बस में मारी टक्कर

बस्ती: कप्तानगंज चौराहे पर गुरुवार को हुए सड़क हादसे में एक-एक कर चार वाहन टकरा गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Dec 2017 10:31 PM (IST) Updated:Thu, 14 Dec 2017 10:31 PM (IST)
ट्रेलर ने पुलिस जीप और बस में मारी टक्कर
ट्रेलर ने पुलिस जीप और बस में मारी टक्कर

बस्ती: कप्तानगंज चौराहे पर गुरुवार को हुए सड़क हादसे में एक-एक कर चार वाहन टकरा गए। बस्ती की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रेलर कप्तानगंज कस्बे के मुख्य चौराहे पर बस और पुलिस जीप के बीच घुस गई। जिससे दोनों गाड़ियों को टक्कर तो लगी लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। इसी दौरान क्षेत्र के सेंठा निवासी शिवमूरत अपने बुआ और बहन के साथ बाइक संख्या यूपी 51 एडी 8445 से अचानक पहुंच गए। और दुर्घटनाग्रस्त वाहन में भिड़ गए। उनकी बहन को और बुआ को चोट आई है। मुख्य चौराहे पर प्राइवेट बस संख्या यूपी 51 टी 9095 जो दाह संस्कार के लिए अयोध्या जा रही थी, धीमी गति से आगे बढ़ रही थी। इसी बीच थाने की तरफ से पुलिस जीप भी पहुंच गई, जो किसी कार्यवश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज जा रही थी। पुलिस जीप का चालक बस के बगल से आगे निकलना चाहा तो पीछे से पहुंची तेज रफ्तार ट्रेलर संख्या आर.जी 03 एज 8371 अनियंत्रित होकर बस और पुलिस जीप के बीच घुस गई। घुसते ही ठोकर की आवाज से चौराहे के इर्द-गिर्द के लोगों की नजर घटना स्थल की ओर गई। अभी लोग कुछ समझ पाते इसी दौरान बाइक लेकर एक युवक हादसा ग्रस्त वाहन में जा टकराया। उसकी बहन सूर्यमति देवी 40 और बुआ सोहरता देवी 55 घायल हो गईं। उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया। बस में दाह संस्कार के लिए जा रहे लोग हादसे से घबरा गए, मगर किसी के घायल न होने से उन्होने राहत की सांस ली। वहीं पुलिस जीप पर सवार एसओ कप्तानगंज रोहित प्रसाद के साथ एसआई सूर्यभान यादव, सिपाही संजय कुमार व चालक राजकुमार ¨सह भी बाल-बाल बच गए। पुलिस ट्रेलर के चालक को थाने ले गई है।

chat bot
आपका साथी