नव वर्ष के स्वागत में भजन संध्या

By Edited By: Publish:Sun, 03 Apr 2011 09:34 PM (IST) Updated:Thu, 17 Nov 2011 02:14 PM (IST)
नव वर्ष के स्वागत में भजन संध्या

बस्ती: संस्कार भारती द्वारा रविवार को नव वर्ष स्वागत समारोह के तहत भजन संध्या का आयोजन किया। जिसमें कला साधकों की प्रस्तुति पर लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

पूर्व कुलपति पूर्वाचल विश्वविद्यालय जौनपुर प्रो.उदय प्रताप सिंह, संस्कार भारती गोरक्षप्रांत की उपाध्यक्ष डा.पुष्पलता मिश्र व नगर इकाई अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलन एवं देवी सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। अतिथि परिचय एवं सम्मान श्रीमती अनीता चौधरी द्वारा तथा संस्कार भारती का परिचय एवं नव वर्ष की प्रासंगिकता पर कैप्टन पी.एल.मिश्र ने प्रकाश डाला।

भजन संध्या में आन्जनेय उपाध्याय, कुमारी वैष्णवी सिंह, पूजा श्रीवास्तव ने अपनी प्रस्तुति से लोगों की वाहवाही लूटी। जबकि पूर्वाचल सरस्वती हायर सेकेन्डरी स्कूल, सावित्री विद्या विहार, इंडियन पब्लिक स्कूल सहित अन्य विद्यालयों के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने नव वर्ष की प्रासंगिकता एवं प्राचीनता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जन साधारण में इसका प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है।

इस दौरान संस्कार भारती परिवार ने सोमवार को सूर्य को एक साथ अमहट पुल पर अ‌र्घ्य देकर नर्व वर्ष के स्वागत की अपील की गयी।

इस अवसर प श्रीमती लता सिंह, ऊषा सिंह, उर्मिला पाण्डेय, निर्मला वर्मा, कमला वर्मा, शशि कला पाण्डेय, कमलावती पाण्डेय,मधुबाला श्रीवास्तव, अनीता चौधरी, सरिता चौधरी, सरिता सिन्हा, सोनी श्रीवास्तव, डा.नवीन श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। संचालन श्रीमती नीलम सिंह ने किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी