छह मवेशियों के साथ चार पशु तस्करों को पुलिस ने दबोचा

बस्ती: दुबौलिया पुलिस ने शनिवार को देर रात मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के बरगदहिया गांव के समीप

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 09:49 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 09:49 PM (IST)
छह मवेशियों के साथ चार पशु तस्करों को पुलिस ने दबोचा

बस्ती: दुबौलिया पुलिस ने शनिवार को देर रात मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के बरगदहिया गांव के समीप से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे छह मवेशियों के साथ चार पशु तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने चारों तस्करों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है ,तथा मवेशियों को ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया गया है।

शनिवार की रात प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि बरगदहिया गांव के समीप कुछ तस्कर मवेशियों को वाहन में लाद कर तस्करी के लिए ले जाने की फिराक में हैं। हरकत में आए प्रभारी थानाध्यक्ष फौरन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस का वाहन देख तस्कर पशुओं को छोड़ कर भागने लगे । हालांकि पुलिस की सक्रियता के चलते उन्हें दबोच लिया गया। पुलिस वाहन के साथ ही पशुओं व तस्करों को थाने पर ले आयी। पकड़े गए तस्करों की पहचान अंगद सिंह निवासी कुकुरीपुर, राजेन्द्र व पंचम निवासी पूरे ओरीराय तथा रामभवन निवासी बैजलपुर के रूप में हुई है। चारों तस्करों के खिलाफ पुलिस ने गो- वध व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल छापेमारी की जिसमें छह मवेशियों के साथ ही चार तस्कर पकड़े गए। पशुओं को ग्रामीणों के हवाले कर दिया गया है जबकि तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी