बीस दिन बाद व्यापारियों का धैर्य टूटा, नपा के खिलाफ प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Fri, 29 Aug 2014 11:25 PM (IST) Updated:Fri, 29 Aug 2014 11:25 PM (IST)
बीस दिन बाद व्यापारियों का धैर्य टूटा, नपा के खिलाफ प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बस्ती: गांधी नगर स्थित बाटा गली के सड़क निर्माण की मांग करने वाले व्यापारियों का धैर्य शुक्रवार को जवाब दे गया। नाराज व्यापारियों ने जुलूस निकाल नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद लोग पालिका कार्यालय पहुंचे और सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर ईओ को ज्ञापन सौंपा। चेताया कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो निर्णायक आंदोलन किया जाएगा।

नागरिकों ने कहा कि बाटा गली की सड़क जर्जर हो गई है। जिससे आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सड़क की जर्जर हालत से ग्राहक भी आने से कतराते हैं जिससे व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। बताया कि इस सड़क के निर्माण की मांग बीते आठ अगस्त को नगर पालिका से की गयी थी। बीस दिन बीत जाने के बाद पालिका प्रशासन की ओर से कोई प्रयास नहीं हुआ। लिहाजा दुश्वारी बढ़ रही है। ईओ को ज्ञापन देते हुए लोगों ने कहा कि पंद्रह दिनों के भीतर सड़क निर्माण न होने पर आंदोलन होगा।

प्रदर्शन तथा ज्ञापन देने के दौरान रविन्दर पाल सिंह जल्लू, प्रीतपाल सिंह, सनी मिश्र, पवन गुप्ता, राम बाबू, नीरज जायसवाल, पिंटू, राजकुमार, पीएस, राजन गुप्ता, पुनीत चंद्र पटवा, चंद्रभान, राजू, जमाल अहमद, सुशील गुप्ता, अब्दुल, विनोद कुमार उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी