जाने.. सभासद ने क्यों लिखी फेसबुक पोस्ट पर अफसरों के लिए चूड़ियां पहनने की बात

नवाबगंज पालिका परिषद अध्यक्ष के ईओ को चार्ज नहीं देने से सोशल मीडिया पर भी तीखी बहस छिड़ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 04:22 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 04:22 PM (IST)
जाने.. सभासद ने क्यों लिखी फेसबुक पोस्ट पर अफसरों के लिए चूड़ियां पहनने की बात
जाने.. सभासद ने क्यों लिखी फेसबुक पोस्ट पर अफसरों के लिए चूड़ियां पहनने की बात

जेएनएन, बरेली। नवाबगंज पालिका परिषद अध्यक्ष के ईओ को चार्ज नहीं देने से सोशल मीडिया पर भी तीखी बहस शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत एक सभासद के विकास नहीं होने का दर्द बयां करने वाले पोस्ट से हुई। पहले नेता और फिर अफसर लपेट लिए गए। इतने तीखे कमेट हुए हैं, जिनको हम हूबहू अखबार में लिख भी नहीं सकते। बात कश्मीर से लेकर चूड़ियां पहनने तक पहुंच गई।

वार्ड नौ भट्टा पहलवान के सभासद राजू गंगवार ने फेसबुक पर एक पोस्ट की। लिखा कि चेयरमैन से बार-बार कहने के बाद भी वह विकास कार्य नहीं करा रही हैं, जिससे वार्ड की एक सड़क दलदल में तब्दील हो चुकी है। प्रशासन उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। वह आदेशों की भी अवहेलना कर रही हैं। इसमें अफसरों के लिए चूड़ियां पहनने की बात लिखी। पोस्ट वायरल हुई तो पालिका परिषद को ग्राम पंचायत का दर्जा देने के रि-पोस्ट होने लगे। नवाबगंज को कश्मीर की तरह अलग दर्जे की बात भी आई। अफसरों के बाद नेता भी खींचे जाने लगे। कस्बे के समाजसेवी राजीव गुप्ता ने नेताओं को चूड़ियां पहनने की सलाह दे दी। दरअसल, गुस्सा इस बात को लेकर है कि तमाम जांचों के बाद अभी तक नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। कुछ दिन पहले पालिकाध्यक्ष ने प्रशासन की रोक के बावजूद दुकानों की नीलामी कर दी। अब जब डीएम ने नए ईओ को भेजा तो उसे चार्ज नहीं दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष रवींद्र सिंह राठौर ने कहा कि यह दुख का विषय है। हमें भी पोस्ट आ रही है। इनका संज्ञान लेकर भाजपा के उच्च पदाधिकारियों को अवगत कराएंगे। कार्रवाई कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी