केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा और सांसद संघमित्रा मौर्य ने फीता काटकर बदायूं के ककोड़ा मेले का किया उद्घाटन

Badaun Kakoda Fair 2021 रुहेलखंड के मिनी कुंभ कहे जाने वाले ककोड़ा मेला का उद्धघाटन गुरुवार की दोपहर हेलीकॉप्टर से आये केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य और जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव ने फीता काटकर किया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 04:51 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 04:51 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा और सांसद संघमित्रा मौर्य ने फीता काटकर बदायूं के ककोड़ा मेले का किया उद्घाटन
केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा, सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य और जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव मेले का किया उद्घाटन।

बरेली, जेएनएन। Badaun Kakoda Fair 2021 : रुहेलखंड के मिनी कुंभ कहे जाने वाले ककोड़ा मेला का उद्धघाटन गुरुवार की दोपहर हेलीकॉप्टर से आये केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा, सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य और जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव ने फीता काटकर किया। मेला उद्धघाटन के दौरान क्षेत्रीय नेताओं ने केंद्रीय सहकरिता मंत्री का फूल मालाओं और बैंड बजाओ से स्वागत किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने अपने संबोधन में मेले में आए श्रद्धालुओं का स्वागत किया। इससे पूर्व डीएम दीपा रंजन और एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने मेले में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिए।

बिल्सी मोड़ से हाइवे की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे उझानी से आने वाले वाहन : ककोड़ा मेला को देखते हुए यातायात विभाग द्वारा भी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। अगर भीड़ ज्यादा होती है तो गुरुवार से ही लालपुल से शहर आने वाला मार्ग वन-वे कर दिया जाएगा। सहसवान और उझानी की ओर से आने वाली बसों व अन्य वाहनों को बहेड़ी-बिल्सी मोड़ से मोड़ दी जाएंगी, जो नवादा और दातागंज तिराहे होते हुए शहर आ सकेंगीं। यातायात प्रभारी अब्दुल सत्तार ने बताया कि मेला ककोड़ा को जाने वाले रास्ते पर किसी भी कीमत पर जाम नहीं लगने दिया जाएगा। इसके लिए एसएसपी डा. ओपी सिंह की ओर से पहले ही हिदायत दे दी गई थी। इसके चलते रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

नौसेरा, शेखुपर तिराहे से कादरचौक और मेला को जाने वाले मार्ग गुरुवार सुबह आठ बजे से ही भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया जाएगा। यहां से सिर्फ मेला जाने वाले वाहन ही जा सकेंगे। इसमें रोडवेज की बसें और अन्य छोटे वाहन शामिल हैं। छोटे वाहनों के लिए मेला व मेला से पहले पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा शहर से जाने वाले रास्ते पर अगर ज्यादा भीड़ हुई तो उसे लालपुल से वनवे कर दिया जाएगा। इसके लिए सहसवान और उझानी से आने वाले वाहनों को बिल्सी-बहेड़ी मोड़ से हाइवे की ओर मोड़ दिया जाएगा। यह वाहन आरटीओ से नवादा होते हुए दातागंज तिराहे से पुलिस लाइन और राेडवेज की ओर आ सकेंगे। जगह जगह यातायात पुलिस कर्मियों और बेरीकेडिंग की व्यवस्था भी की गई है।

chat bot
आपका साथी